इंफाल एयरपोर्ट पर जारी कर दिया गया हाई अलर्ट..जानें क्यों?

Trending उत्तरप्रदेश दिल्ली

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Imphal Airport:
इंफाल एयरपोर्ट पर हाई अर्लट जारी कर दिया गया है। मणिपुर की राजधानी इंफाल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) पर रविवार दोपहर को संदिग्ध ड्रोन या कोई अज्ञात उड़ने वाली चीज (Unknown Flying Object) देखे जाने से उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई। इस वजह से हवाई अड्डे को अलर्ट (Alert) किया गया। बताया गया कि अलर्ट की वजह से 2 उड़ानों को डायवर्ट किया गया और 3 अन्य में देरी हुई। करीब 3 घंटे बाद सेवाएं सामान्य हो सकी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दिल्ली एयरपोर्ट पर रोके गए अशनीर ग्रोवर कौन हैं ?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः जिन्होंने बनाया ChatGPT, रातों रात कंपनी से कर दिया बाहर..पढ़िए ख़बर

इंफाल में 3 फ्लाइट्स को रोक दिया गया

आपको बता दें कि मणिपुर के इंफाल में एयरपोर्ट कंट्रोल रूम को कुछ ऐसी चीजें दिखाई दी हैं। जिसके बाद एयरपोर्ट (Airport) पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मणिपुर के इंफाल में 3 फ्लाइट्स को रोक दिया गया है। और वहां लैंड करने वाली 2 फ्लाइट्स को कोलकाता की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को दोपहर करीब 3 बजे के आस-पास इंफाल (Imphal) से अगरतला, गुवाहाटी और कोलकाता के लिए जाने वाली 3 उड़ानें शाम 6 बजे तक रोक दी गई। दिल्ली से इंफाल जाने वाली एक फ्लाइट को कोलकाता के लिए डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही गुवाहाटी से इंफाल की उड़ान (Flight) को भी रोक दिया गया है। यह इसलिए हुआ क्योंकि एयरपोर्ट कंट्रोल रूम (Airport Control Rooms) ने कुछ ऐसी चीजें देखी है। जो सामान्य नहीं दिखती हैं। इसके बाद अधिकारियों ने तुरंत इंफाल में नियंत्रित हवाई। क्षेत्र को बंद कर दिया। जिसके बाद सभी उड़ानों को रोक दिया गया।

नहीं हो पाई अनोखी चीज की पहचान

एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) का कहना है कि अभी तक उस अनोखी वस्तु की पहचान नहीं हो पाई है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और भारतीय वायु सेना (IAF) ने मिलकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (AAI) ने हवाई क्षेत्र का नियंत्रण भारतीय वायुसेना को दे दिया है। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने कमर्शियल फ्लाइट्स की उड़ानों को फिर से शुरू कर दिया है। वहीं इंफाल हवाई अड्डे के डायरेक्टर चिपेम्मी कीशिंग ने एक बयान में कहा कि अज्ञात वस्तु देखी गई है। और सुरक्षा मंजूरी प्रदान करने के बाद सभी 3 उड़ानें चालू कराई गई हैं।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi