यहाँ बनेगा देश का पहला अनोखा सात सितारा होटल,सिर्फ़ शाकाहारी खाना मिलेगा

TOP स्टोरी Trending बिजनेस

Ayodhya: अयोध्या राम मंदिर ( Ayodhya Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वहीं,मंगलवार यानी कि आज के दिन प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा अर्चना शुरू हो जाएगी। 18 जनवरी को रामलला जी को अपने स्थान पर लेकर के आया जायगा और 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
साथ ही इसी बीच अयोध्या नगरी में देश का फर्स्ट 7 स्टार लक्जरी होटल खुलने जा रहा है। इस होटल में केवल शाकाहारी खाना ही मिलेगा।

रामलला की नगरी अयोध्या में एक रियल एस्टेट फर्म के द्वारा एक फाइव स्टार होटल में स्थपित किया जाएगा। 22 जनवरी से एक आवासीय परियोजना भी शुरू की जाएगी। जिस दिन मंदिर में अभिषेक समारोह आयोजित किया जाएगा। भगवान राम के मंदिर खुलने से शहर में विकास का काम तेजी से शुरू हो जाएगा। जिसमें अयोध्या को एक प्रमुख आकर्षक केंद्र बनाने के लिए होटल और कई आवास परियोजनाएं भी शामिल हैं।

दिल्ली, मुंबई सहित अन्य प्रमुख शहरों को एक साथ जोड़ने वाली हवाई अड्डा और एक नवीनकृत रेलवे स्टेशन पहले से ही शहर में कार्यरत हैं। शुक्रवार के दिन से लखनऊ में हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू हो जाएगी। अमिताभ बच्चन ने तकरीबन मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर एक लक्जरी एक्सप्रैसवे “द सरयू” में जमीन खरीदी है।
मुंबई में मौजूद डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ( HoABL) ने प्लॉट के शेप और प्राइस का खुलासा फिल्हाल नहीं किया है। लेकिन यदि सूत्रों के हवाले से मानें तो कहा गया है कि 10,000 वर्ग फुट जमीन की कीमत 14.5 करोड़ रुपए तक हो सकती है। इसके अलावा सरयू नदी के तट पर कई सारे पांच सितारे होटल भी बनाए जायेंगे।

शहर में अत्याधुनिक फैसिलिटी स्थापित करने के लिए तकरीबन 110 छोटे और बड़े होटल व्यवसायी अयोध्या में जमीन खरीद रहे हैं। यहां पर एक सोलर पार्क भी बनाया जा रहा है। अयोध्या के डेवलपमेंट के उपर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।