UP में Cyber Crime के शिकार लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

Cyber क्राइम दिल्ली NCR

Jyoti Shinde,Editor

Cyber Crime: साइबर क्राइम का धंधा इन दिनों तेजी से फल-फूल रहा है। रोजाना हजारों लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। जिसे देखते हुए योगी सरकार ने साइबर क्राइम संबंधी शिकायतों के लिए सभी जनपदों के लिए मोबाइल नबर जारी कर दिए हैं।

साथ ही ये भी कहा गया है कि इसमें वो लोग भी कॉल कर सकते हैं जिन्होंने E-Commerce कंपनी से सामान खरीदा..कंपनी ने पैसे ले लिए लेकिन सामान की डिलीवरी नहीं की। ऐसी कंडीशन में आप अपने क्षेत्र के साइबर क्राइम थाने या 1930 नंबर पर Refund के लिए शिकायत कर सकते हैं..

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi