UP के 10 जिलों में भारी बारिश…अलर्ट जारी

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में पिछले 48 घंटे से मानसून सक्रिय है, जिसकी वजह से कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली। बारिश के चलते ही राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में आम जीवन काफी प्रभावित हो गया। लेकिन मानसून अभी शांत नहीं हुआ है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने यूपी के 6 जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताते हुए अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ेंः UP की सड़कें होंगी चकाचक..CM योगी का वादा सुन लीजिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः UP: राजभर बोले मेरा मंत्री बनना तय..दारा भी मंत्री बनेंगे!

राहत आयुक्त कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बहराइच तथा बाराबंकी के आस-पास के क्षेत्रों में 250 मिमी बारिश हुई है। राज्य में सोमवार को बारिश के कारण 19 लोगों की मौत हो गई। बारिश के कारण कुछ जिलों में स्कूलों को 1 से 2 दिन के लिए प्रशासन ने बंद कर दिया था। हालांकि मंगलवार को आसमान साफ होने के साथ राज्य की राजधानी में स्कूल फिर से खुल गए।

इन 10 जिलों में रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर, बाराबंकी और गोंडा इन 6 जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है और 4 जिलों जिनमें हरदोई, लखनऊ, सिद्धार्थनगर और बस्ती के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गोंडा में सुबह से मौसम साफ रहने के बाद मंगलवार को दोपहर साढ़े तीन बजे से फिर से बारिश शुरू हो गई। रात में हुई बरसात से निचले इलाकों में पानी भर गया था। जिला चिकित्सालय परिसर में भी पानी भरा हुआ है। गोंडा जिला प्रशासन ने मंगलवार सुबह आज के लिए सभी स्कूल कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी किया।

बारिश से मोहल्ले बन गए टापू

जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के तरबगंज तहसील में आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंसों की मौत हो गई। उनके मुताबिक, इसके अलावा किसी अन्य जान और माल की हानि की सूचना नहीं है। बाराबंकी जिले में सोमवार को भारी बारिश के कारण शहर के कई मोहल्ले टापू बन गए। अधिकारियों ने बताया कि राहत व बचाव के लिए पहुंचे राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दल जलभराव वाले इलाकों से अब तक 500 लोगों को बाहर निकाल चुके हैं और राहत सामग्री बांटी जा रही है।

अयोध्या में भी बारिश का कहर

अयोध्या मंडल के आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने आज प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। अयोध्या मंडल के आयुक्त सौरभ दयाल ने प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र के 10 से ज्यादा मोहल्ले बरसात के पानी में डूब गए हैं। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की 12 नौकाएं इस समय जलजमाव से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य में लगी हैं और लोगों को बाहर निकाल रही हैं। राहत आयुक्त कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि पिछले 48 घंटों में राज्य के सात जिलों में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है और 10 अन्य जिलों में 50 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है।

Pic Social Media

अधिकारी ने बताया कि नगर निगम के दल विभिन्न हिस्सों में चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं ताकि जलजमाव की समस्या से निपटा जा सके और क्षेत्रों को बारिश के पानी से मुक्त कराया जा सके। राज्य के सभी तटबंध सुरक्षित हैं और कहीं से किसी के टूटने की खबर नहीं है। सिंचाई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हालात पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल कोई भी नदी कहीं भी खतरे के निशान से ऊपर नहीं बह रही है लेकिन पलिया कलां (लखीमपुर खीरी) में शारदा खतरे के निशान के आसपास बह रही है। अधिकारी के मुताबिक, इसके अलावा, मुरादाबाद में रामगंगा नदी और बाणसागर (मिर्जापुर) में सोन नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है।

NDRF की टीमें तैनात

अधिकारी ने कहा कि आपदा की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को जिलों में तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि जिलों में भोजन के पैकेट और खाद्यान्न वितरण के साथ-साथ तिरपाल शीट और अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है और चिकित्सा विभाग के साथ ही पशुपालन विभाग के दल भी तैनात किए गए हैं। सब कुछ नियंत्रण में होने का भरोसा देते हुए अधिकारी ने कहा कि राहत आयुक्त कार्यालय में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र 24 घंटे चालू है और साथ ही आम लोगों के लिए टोल फ्री नंबर भी है। अधिकारी ने कहा कि राहत कार्यों के लिए जिलों को पहले ही धन आवंटित किया जा चुका है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi