UP की सड़कें होंगी चकाचक..CM योगी का वादा सुन लीजिए

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR

ज्योति शिंदे के साथ उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों ने आज एक बड़ा वादा किया है। वादा..गड्ढा मुक्त सड़कों का। सीएम योगी ने इसके लिए अफसरों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः योगी, केजरीवाल या फिर कोई और..सर्वे में CM की पसंद जानिए

ये भी पढ़ेंः UP के बिजली उपभोक्ताओं को योगी सरकार का बड़ा तोहफ़ा

सीएम योगी ने कहा कि दीपावली से पहले प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि नई बनने वाली सड़कों की पांच वर्षों की गारंटी होनी चाहिए। इसके लिए सड़क का निर्माण करवाने वाली कंपनी या ठेकेदार की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुधार को लेकर समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया।

दीपावली के पहले सड़कें होगी गड्डा मुक्त

यूपी के मुख्यमंत्री ने नवंबर में दीपावली से पहले प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने को भी कहा है। सीएम योगी ने कहा कि इस वर्ष मानसून की स्थिति असामान्य है। कई जिलों में लगातार बारिश की संभावना है, लिहाजा नवंबर में दीपावली से पहले पूरे प्रदेश में सड़क गड्ढामुक्त का अभियान चलाया जाए। जहां बरसात की हालत हो वहां, बोल्डर डालकर रोलर चलाकर लोगों की परेशानी दूर की जाए। लोक निर्माण विभाग (PWD), एनएचएआई (NHAI), मंडी परिषद, सिंचाई, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास जैसे विभागों को मिला लें तो लगभग चार लाख किलोमीटर की सड़कें प्रदेश में हैं।

Pic Social Media


नहीं है बजट की कमी-सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे कहा कि मेट्रो एक्सप्रेसवे जैसी बड़ी परियोजना की वजह से सड़कें खराब होती हैं तो उससे संबंधित विभाग को जिम्मेदार बनाया जाएगा। गड्ढा मुक्त अभियान में सड़कों के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। सभी विभाग सुनिश्चित करें कि सड़क बनाने वाली एजेंसी/ठेकेदार सड़क निर्माण के अगले पांच वर्ष तक उसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी उठाए। इसके लिए नियम शर्तें भी तय की जाएं.
इंजीनियर निर्माण कार्य की रीढ़
सीएम ने कहा कि इंजीनियर निर्माण कार्य की रीढ़ हैं। कहीं भी अभियंता की कमी न हो और जरूरत पड़े तो आउटसोर्सिंग की जाए। मंत्रियों और अधिकारियों सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करें। इंजीनियरों की तैनाती केवल मेरिट के आधार पर ही किया जाए। यह तय करें कि किसी भी सार्वजनिक परियोजना में माफिया या अपराधी छवि वाले लोगों को ठेका न मिले। ऐसे अपराधियों के करीबी रिश्तेदारों और गैंग के गुर्गों को भी ठेके या पट्टा हासिल करने से दूर रखा जाए। गड्ढा मुक्त और नई सड़क निर्माण की जियो टैगिंग कराई जाए, ताकि घपले की कोई गुंजाइश न रहे। साथ ही इसे पीएम गतिशक्ति पोर्टल से जोड़ा जाए।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi