Heart Attack: युवाओं में क्यों बढ़ रहे हैं हार्टअटैक के मामले

Life Style हेल्थ & ब्यूटी

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

Heart Attack Causes: हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या पूरे विश्व में सबसे अधिक है। वहीं, पहले तो ये बीमारी बहुत कम देखने को मिलती थी और उनको ही ज्यादातर होती थी जिनकी उम्र बहुत ज्यादा है। परंतु, आज के टाइम ये बीमारी इतनी कॉमन हो गई है कि कम उम्र के लोग भी इस बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि यंगस्टर्स में ये बीमारी क्यों होती है।
वहीं, 2019 में एक रिसर्च के दौरान पता चला कि 40 साल से कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक का खतरा पिछले एक दशक में तेजी से बढ़ रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के अनुसार, ऐसी स्थितियां जो हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बनती हैं जैसे कि मोटापा और हाई ब्लड प्रेशर, कम उम्र में हार्ट की बीमारियों की वजह बन रही हैं। आहियो राज्य के सर्वेक्षण मे, 35 साल से कम आयु के 46% यंग बच्चों ने कहा कि वे नहीं मानते कि उच्च रक्चाप उनके लिए स्वास्थ्य जोखिम हैं।

यंगस्टर्स को क्यों हो रही हैं हार्ट अटैक की बीमारी क्या है इसकी वजह
अल्कोहल
आजकल यंगस्टर शराब का सेवन भी ज्यादा करते हैं, हर वीकेंड शराब का सेवन करना लगभग तय होता है। इस कारण उनका लिवर जल्दी डैमेज हो जाता है। ऐसे में हार्ट अटैक जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार हो जाते हैं।

वर्क प्रेशर
कई बार काम इतना अत्यधिक हो जाता है कि खाने पीने और यहां तक कि सोने का समय भी सही से नहीं मिलता है। इससे लोग कई तरह की समस्याओं से परेशान हो जाते हैं। इससे हार्ट अटैक की बीमारी का खतरा डबल हो जाता है।

यह भी पढ़ें: रात में जागने से होगा नुक़सान..ऐसे डालेगा आपकी हेल्थ पर असर

मोटापा
मोटापे की बात करें तो ये कई तरह की बीमारियों का जड़ होता है। ऐसे में यदि मोटापे को कंट्रोल न किया जाए तो ये हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकता है। इस कारण आजकल यंगस्टर में भी हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों को देखा जाता है।

जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस
वर्क प्रेशर और फैमिली प्रेशर की वजह से भी आज के यंगस्टेरस जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस ले लेते हैं। जिस कारण हार्ट अटैक जैसी समस्या हो सकती है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi