HDFC

HDFC: HDFC का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों की जेब कटने वाली है

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

HDFC News: अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।

HDFC News: अगर आप एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के क्रेडिट कार्ड यूजर हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। बैंक ने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जो 1 जुलाई 2025 से लागू होने जा रहे हैं। नए नियमों का सीधा असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा जो ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming), वॉलेट लोडिंग और यूटिलिटी बिल पेमेंट जैसे ट्रांजैक्शन में कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं ये नए नियम और कैसे आपकी जेब पर पड़ेगा इसका असर?

Pic Social Media

आपको बता दें कि बैंक ने कुछ खास और हाई-वैल्यू ट्रांजैक्शनों (High-Value Transactions) पर अतिरिक्त चार्ज लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही रिवॉर्ड पॉइंट्स की नीति में भी बदलाव किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Ola-उबर को गुड बाय, क्योंकि आपके लिए सरकार ला रही है…!

ऑनलाइन गेमिंग पर लगेगा 1% चार्ज

अगर आप Dream11, MPL, RummyCulture जैसे ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर 10 हजार से ज्यादा मंथली खर्च करते हैं, तो पूरे अमाउंट पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज देना होगा। हालांकि यह चार्ज अधिकतम 4,999 रुपये प्रति महीने तक सीमित रहेगा। साथ ही, इन ट्रांजैक्शनों पर अब रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे।

यूटिलिटी बिल्स पर भी लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज

अगर कंज्यूमर कार्ड से यूटिलिटी बिल्स (जैसे बिजली, पानी, गैस आदि) का मंथली खर्च 50 हजार और बिजनेस कार्ड के लिए 75, हजार से अधिक हो जाता है, तो पूरे अमाउंट पर 1 प्रतिशत चार्ज देना होगा। यह शुल्क भी अधिकतम 4,999 रुपये प्रति माह तक सीमित रहेगा। हालांकि बीमा प्रीमियम इस चार्ज की श्रेणी में नहीं आएगा।

वॉलेट लोडिंग पर भी खर्च बढ़ेगा

अगर आप अपने HDFC क्रेडिट कार्ड से Paytm, Mobikwik, Freecharge, Ola Money जैसे वॉलेट्स में 10 हजार से अधिक का अमाउंट लोड करते हैं, तो उस पर भी 1 प्रतिशत चार्ज लगेगा। इस पर भी अधिकतम सीमा 4,999 रुपये प्रति माह तय की गई है।

कुछ कार्ड्स पर जारी रहेंगे पुराने नियम

वहीं HDFC बैंक ने स्पष्ट किया है कि Millennia, UPI, BIZ UPI, Swiggy, BIZ First, Paytm, Paytm Business, Easy EMI Millennia, Best Price Save Smart और Bharat कार्ड्स पर रिवॉर्ड पॉइंट की पुरानी शर्तें ही लागू रहेंगी।

Marriott Bonvoy क्रेडिट कार्ड पर बीमा प्रीमियम भुगतान की कोई सीमा नहीं होगी, और इस पर अनलिमिटेड रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः Train Fare: ट्रेन से सफ़र करने वालों की जेब कटने वाली है!

नए नियमों से प्रभावित होंगे मंथली खर्च और रिवॉर्ड्स

बदलते नियमों के साथ HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर्स को अब अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। इन बदलावों से जहां एक ओर मंथली खर्च बढ़ सकता है, वहीं दूसरी ओर रिवॉर्ड पॉइंट्स के लाभ में भी कटौती हो सकती है। बैंक की ओर से सलाह दी गई है कि ग्राहक इन नए चार्जेस और शर्तों को अच्छी तरह समझ लें, जिससे भविष्य में किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।