Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने ओलावृष्टि से किसानों की फसलों में हुए नुकसान को लेकर बड़ी घोषणा की है। सीएम मनोहर लाल ने ओलावृष्टि (Hailstorm) के बाद स्पेशल गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नुकसान के आधार पर किसानों (Farmers) को मुआवजा देने की बात कही है। ओलावृष्टि के कारण कई जिलों के किसानों की फसलों (Crops) को काफी नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ेः Noida से गुरुग्राम के लिए नया एक्सप्रेसवे..घंटों का सफ़र मिनटों में होगा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों (Farmers) को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने प्रदेश में ओलावृष्टि (Hailstorm) से फसलों में हुए नुकसान की स्पेशल गिरदावरी करवाने के आदेश दिए हैं। बीते मंगलवार को पंचकूला में एक कार्यक्रम के बाद सीएम ने इसकी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि इस साल 4 दिन प्रदेश भर के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। इससे फसलों (Crops) को नुकसान हुआ है। इसके साथ ही फसलों में हुए नुकसान के आधार पर किसानों (Farmers) को मुआवजा दिया जाएगा।
बता दें कि सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग राज्य में एक फरवरी से एक मार्च 2024 तक रबी की सामान्य गिरदावरी करा रहा है। हाल ही में फसलों (Crops) को नुकसान होने की शिकायतें मिली हैं। ऐसे में निर्देश दिया गया है कि 30 जनवरी 2024 के बाद से छह फरवरी तक रबी फसलों में जहां 25 प्रतिशत या इससे अधिक नुकसान हुआ है, उसकी रिपोर्ट तैयार करके भेजें।