कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप में पिछले 2 मैच से चोट की वजह से बाहर रहने वाले टीम इंडिया स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि वो आने वाले अगले 2 मैचों से भी बाहर बैठ सकते हैं और अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल (Semi final) में पहुँचती है तो उसमे भी हार्दिक के खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः इंग्लैंड और पाक के बाद अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराया
ये भी पढ़ेंः लगातार हार के बाद पाक टीम में खलबली,चयनकर्ता इंजमाम ने दिया इस्तीफा
बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ हुए मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था। जहां उनकी सर्जरी हुई थी, जिसकी वजह से वो न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के मैच से बाहर रहे थे। अब भारत को 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ 2023 वनडे विश्व कप में अगला मैच खेलना है। रिपोर्ट्स है कि वह इस मैच से पहले मुंबई में टीम इंडिया में शामिल हो जाएंगे, लेकिन मैच नहीं खेलेंगे।
बीसीसीआई (BCCI) सूत्र का कहना है कि- हां, पंड्या, मुंबई में टीम में शामिल होंगे। वह वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। अभी, हम निश्चित नहीं हैं कि वह श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे या नहीं, लेकिन उनका टीम में शामिल होना तय है और वो फिलहाल कितने मैच से दूर रहेंगे इसपर भी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।
पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकमार यादव (Suryakumar Yadav) और मोहम्मद शमी दोनों को मौका मिला और दोनों ने ही अपने प्रदर्शन से अपनी छाप अब तक छोड़ी है। पंड्या ने विश्व कप में अब तक चार मैचों में 11 रन बनाने के अलावा 22.60 की औसत से 5 विकेट लिए हैं। हालांकि, उन्हें बल्लेबाजी के सीमित अवसर मिले हैं। भारतीय टीम के फैंस चाहेंगे कि पंड्या कम से कम सेमीफाइनल तक पूरी तरह फिट हो जाएं।