Noida: मटर पनीर से कढ़ी पकौड़ा..सिर्फ 40 रुपए में पूरी थाली

खाना खजाना

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

Cheapest Food In Noida: Noida या इसके आस पास रहते हैं और बजट के अनुसार खाना खाना चाहते हैं, तो सेक्टर 15 आप लोगों के काफी ज्यादा काम आ सकता है। क्योंकि आपको सेक्टर 15 में केवल 40 रूपए में अब भरपेट भोजन बड़े ही आराम से मिल जाएगा।

नोएडा के सेक्टर 15 में आज से नहीं बल्कि बीते 40 वर्षों से कन्हैया लाल होटल चल रहा है, इस दुकान का खाना आपको बिलकुल घर के जैसा ही लगेगा। वहीं, दूर दूर के लोग यहां सिर्फ खाना खाने के लिए ही आते हैं। रवि जो कि दुकानदार हैं उनका ये कहना है कि हम बहुत कम मिर्च मसालों को खाने में इस्तेमाल करते हैं, इसलिए यहां पर दूर दूर से लोग खाना खाने के लिए आते हैं।

कन्हैया लाल के होटल में खाना खाने आए हुए लोगों का ये कहना है कि यहां पर तवा रोटी मिलती है, जो कि सेहत के लिए फायदेमंद होती है। वहीं,साफ सफाई भी शानदार है। इसी वजह से दूर दूर से आए लोग यहां खाना खा के जाते हैं।

एक थाली में मिलता है इतना खाना
दुकानदार रवि का ये कहना है कि थाली में चार तरह की सब्जी, सलाद, चावल, रोटी और चटनी मिलती है। साथ ही सब्जी केवल सरसों के तेल की ही बनती है और मसाले भी बेहद कम डाले जाते हैं ताकि ग्राहकों को किसी तरह का नुकसान न हो।

यह भी पढ़ें: Delhi: कनॉट प्लेस के शानदार रेस्टोरेंट में सिर्फ़ 100 रुपए की थाली

40वर्षों पहले पिता ने शुरू किया था काम
दुकानदार रवि ने बताया कि उनके पिता कन्हैया लाल ने 40 सालों पहले इस होटल को शुरू किया था। उन्होंने बताया कि शुरुआत में खाना उनके पिता खुद ही बनाते थे। वहीं, यहां पर आपको अलग अलग दालों की वैरायटी मिलेगी साथ ही मटर पनीर और कढ़ी पकौड़ा तो रोज ही बनता है।

रवि ने बताया कि आईटी सेक्टर और पीजी में रहने वाले लोग अक्सर यहां खाना खाने आते हैं। क्योंकि ये कम बजट में बेहतरीन सा फूड प्वाइंट है। वहीं, पास में ही आईटी सेक्टर में जॉब करने वाले मयंक ने कहा कि वे लगातार 2 महीने से खाना खा रहे हैं। क्योंकि इतना अच्छा खाना और कहीं मिलता है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi