Gurugram में नोएडा-दिल्ली से आने-जाने वाले वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है।
Gurugram News: गुरुग्राम में नोएडा-दिल्ली से आने-जाने वाले वाहन चालकों (Vehicle Drivers) के लिए राहत भरी खबर है। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस (Gurugram Traffic Police) ने नए दिशा-निर्देशों के तहत उन स्थानों पर मैन्युअल चालान बंद करने का फैसला किया है, जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। डीजीपी के इस आदेश के बाद शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब सीसीटीवी आधारित ई-चालान सिस्टम (E-Challan System) के जरिए कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः क्या हाथ पर नंबर लिखने से आप अमीर बन सकते हैं?
800 सीसीटीवी कैमरे करेंगे निगरानी
आपको बता दें कि गुरुग्राम शहर में ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic System) को मजबूत करने के लिए कुल 110 पॉइंट्स पर लगभग 800 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें से 200 से अधिक पॉइंट्स पर कैमरों की मदद से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर नजर रखी जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, शहर में हर दिन दो हजार से अधिक चालान जारी किए जाते हैं, जिनमें लगभग 50 फीसदी ई-चालान होते हैं।
ट्रैफिक विभाग का कहना है कि सीसीटीवी आधारित ई-चालान प्रणाली से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार होगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग को प्राथमिकता दें।
चंडीगढ़ में पहले लागू हुआ था आदेश
इससे पहले हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में भी ऐसे ही आदेश लागू किए गए थे। चंडीगढ़ के डीजीपी डॉ. सागर प्रीत हुड्डा ने निर्देश दिए थे कि सड़कों पर अब पुलिसकर्मी केवल ट्रैफिक मैनेजमेंट पर ध्यान देंगे और चालान के लिए गाड़ियों को नहीं रोकेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बता दें कि, चंडीगढ़ पुलिस पर अक्सर बाहरी राज्यों की गाड़ियों को निशाना बनाकर चालान करने के आरोप लगते रहे हैं। हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा की गाड़ियों को लेकर कई बार शिकायतें सामने आई थीं। हाल ही में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का 500 रुपये लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद यह बड़ा कदम उठाया गया।
मैन्युअल चालानों में आई भारी गिरावट
डीजीपी के आदेश के बाद चंडीगढ़ में मैन्युअल चालानों में उल्लेखनीय कमी देखने को मिली। आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, 1 जुलाई से 20 अगस्त के बीच कुल 1,02,222 चालान जारी किए गए, जिनमें से 84,204 चालान सीसीटीवी कैमरों से और सिर्फ 18,018 चालान पुलिसकर्मियों द्वारा मौके पर काटे गए।
सिर्फ जुलाई महीने में 71,655 चालान जारी हुए, जिनमें से 54,857 चालान सीसीटीवी से और 16,798 चालान मैन्युअल थे। वहीं, अगस्त के पहले 20 दिनों में मात्र 1,220 चालान मैन्युअल काटे गए, जबकि 29,347 चालान सीसीटीवी कैमरों के जरिए किए गए।
ये भी पढ़ेंः Google Map: गूगल मैप नहीं अब देसी नाविक बताएगा सही रास्ता, डेटा भी सुरक्षित रहेगा
गुरुग्राम में भी पारदर्शिता की उम्मीद
चंडीगढ़ की तरह अब गुरुग्राम में भी यह व्यवस्था लागू होने के बाद ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार और भ्रष्टाचार में कमी आने की उम्मीद है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में पूरे शहर में ई-चालान प्रणाली को और मजबूत किया जाएगा, जिससे सड़क सुरक्षा और नागरिक सुविधा दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

