Gurugram

Gurugram: ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम जाने वालों के लिए अच्छी खबर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR हरियाणा
Spread the love

Gurugram: ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम पहुंचना होगा आसान, नहीं मिलेगा जाम

Gurugram News: ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम जाने वाले लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि बहुत ही जल्द ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से गुरुग्राम का सफर आसान होने जा रहा है। गुरुग्राम के शंकर चौक पर साइबर सिटी से उद्योग विहार की ओर बनाया जा रहा सबवे बहुत ही जल्द आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। यहां का काम करीब करीब 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने निर्माण एजेंसी को इस सबवे का काम जल्द से जल्द पूरा करने और इसे खोलने के लिए निर्देश दिया है। सबवे बन जाने से यहां सड़क पार करने वाले लोगों को काफी लाभ होगा।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में फ्लैट लेने वाले..आपकी जेब कटने वाली है!

Pic Social Media

आपको बता दें कि अभी शंकर चौक पर पैदल यात्रियों के लिए न तो फुटओवर ब्रिज (Foot Over Bridge) है और न ही अंडरपास की सुविधा मौजूद है। यहां से होकर जाने वाले लोगों को जान हथेली पर रखकर सड़क को क्रास करना पड़ता है। पहले सड़क क्रॉस करते समय हादसे होने की खबर हर रोज सामने आती रहती थीं। हर साल इस चौराहे पर सड़क क्रास करते हुए 2-3 लोगों की जान चली जाती है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

नवंबर 2024 में तेजी से हो रहा है सबवे निर्माण

दो-ढाई साल पहले तत्कालीन उपायुक्त निशांत यादव ने जब यहां का निरीक्षण किया तो उन्हें बहुत सी खामियां पाईं। इसके बाद रोड सेफ्टी की मीटिंग में भी इसका मुद्दा उठा। कमेटी की ओर से यहां सबवे बनाने की योजना तैयार की गई। योजना बनाने के बाद यहां इसका निर्माण शुरू किया गया। 2024 में कई महीनों तक यहां काम बंद होने के कारण साल 2024 के नवंबर में तेजी आई।

साइबर पार्क के बीच बन रहा है सबवे

साल 2024 के दिसंबर में यहां रूट डायवर्जन (Route Diversion) कर दिया गया। डीएलएफ फाउंडेशन (DLF Foundation) की तरफ से शंकर चौक पर डीएलएफ फेज तीन और साइबर पार्क के बीच सबवे बनाया जा रहा है। निर्माण एजेंसी की तरफ से अब तक करीब 90 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। जल्द ही बाकी का काम भी पूरा हो जाएगा। उम्मीद है कि अप्रैल में यह सबवे लोगों के लिए खोल दिया जाए।

जानिए क्या है अभी व्यवस्था

यहां पर न सबवे है और न ही कोई एफओबी
पैदल यात्रियों के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी होने से जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है
लगभग 25 हजार पैदल यात्री दिनभर में सड़क मार्ग क्रास करते हैं

ये भी पढे़ंः Pod Hotel: नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर पॉड होटल..आप भी रह सकते हैं

सबवे बन जाने के बाद होगा यह फायदा

वाहनों की रफ्तार कम नहीं होगी और जाम की समस्या भी नहीं होगी
सड़क हादसों में कमी आएगी
पैदल यात्रियों को सुरक्षित सड़क मार्ग को क्रास करने की सुविधा मिलेगी

सत्यपाल, एसीपी ट्रैफिक हाईवे व हेडक्वार्टर के मुताबिक लोगों की सुविधा के लिए यहां पर सबवे का निर्माण किया जा रहा है। नवंबर से इसके काम में तेजी आई है। निर्माण एजेंसी को जल्द से जल्द काम पूरा करने और इसे खोलने के लिए जरूरी निर्देश दिया गया है।