Arvind Kejriwal: केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, बोले-शिक्षा का कबाड़ा कर रही बीजेपी सरकार
Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से दिल्ली की बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अंबेडकर जयंती के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार (BJP Government) आते ही कुछ प्राइवेट स्कूल (Private School) भूखे भेड़िए बन गए हैं और माता-पिताओं का शोषण करवाने में बीजेपी का हाथ है।
ये भी पढे़ंः Namo Bharat: दिल्ली आ गई नमो भारत..इन दो स्टेशंस के बीच ट्रायल रन शुरू

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने सबसे ज्यादा जोर शिक्षा पर दिया। अगर हम बच्चों को पढ़ाएंगे नहीं तो देश तरक्की नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब आप की सरकार बनी तो और कुछ हो ना हो हमने शिक्षा व्यवस्था अच्छी कर दी। प्राइवेट स्कूलों को 10 साल तक फीस नहीं बढ़ाने दी। लेकिन बीजेपी की सरकार बने अभी दो महीने भी नहीं हुए हैं और लूट जैसी मच गई है। कुछ प्राइवेट स्कूल भूखे भेड़िए की तरह पेरेंट्स पर झपट्टे मार रहे हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आप (AAP) प्रमुख केजरीवाल ने कहा कि किसी भी जिम्मेदार सरकार की जिम्मेदारी होती है कि शोषण से लोगों को बजाएं और यही लोग शोषण करवाने में शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कल गुजरात की एक स्टोरी आई थी जिसमें गुजरात में 157 सरकारी स्कूलों में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र पास नहीं हुए। ये 30 साल से सरकार में है। इनकी पार्टी को शर्म से डूब मरना चाहिए शिक्षा व्यवस्था का ये हाल है। केजरीवाल ने आगे कहा कि बाबा साहब ने कहा था, शिक्षा पर जोर दो, ये लोग शिक्षा का कबाड़ा करने में लगे हैं।
ये भी पढे़ंः Summer Vacation: दिल्ली में बच्चों की छुट्टियों की तारीख़ तय..नोएडा-ग्रेटर में कब?
अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा, 75 साल हो गए हमारे देश को। मैं सोचता था कि शिक्षा व्यवस्था क्यों नहीं ठीक हो रही। मुझे लगता था, इन्हें करना नहीं आ रहा, इनसे हो नहीं रहा, लेकिन जिस तरह से ये दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को खराब करने में लगे हुए हैं, मैं पूरी तरह राजी हूं कि दोनों पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी ने देश को अनपढ़ रखा।