Gurugram

Gurugram: गुरुग्राम के फ्लैट बुर्ज ख़लीफ़ा से भी महंगा, कीमत जानकर उड़ेंगे होश

TOP स्टोरी Trending हरियाणा
Spread the love

Gurugram अब रियल एस्टेट की दुनिया में दुबई को भी पीछे छोड़ता नजर आ रहा है।

Gurugram News: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) को लग्जरी और ऊंची कीमतों का प्रतीक माना जाता है, लेकिन अब गुरुग्राम (Gurugram) के लग्जरी अपार्टमेंट्स ने इसे भी पीछे छोड़ दिया है। गुरुग्राम के प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट्स (Premium Housing Projects) में फ्लैट्स की कीमतें बुर्ज खलीफा के अपार्टमेंट्स (Apartments) से कहीं अधिक पहुंच गई हैं, जो रियल एस्टेट बाजार में नया रिकॉर्ड बना रहा है। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

Pic Social Media

गुरुग्राम में 1BHK की कीमत 80 करोड़ तक

गुरुग्राम के प्रमुख प्रोजेक्ट्स जैसे DLF कैमलियास, अरेलियास और मैग्नोलियास में 1BHK और 2BHK अपार्टमेंट्स की कीमतें 75 करोड़ से 80 करोड़ रुपये तक पहुंच गई हैं। वहीं, 3BHK फ्लैट्स 150 करोड़ से 190 करोड़ रुपये में बिक रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि यहां प्रति वर्ग फुट की दर 1.8 लाख रुपये तक हो गई है, जो देश में सबसे ज्यादा मानी जा रही है।

ये भी पढ़ेंः Doctor: अब इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं, AI की मदद से मिलेगा बेहतर इलाज!

बुर्ज खलीफा से तुलना

दुबई के बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) में एक सामान्य 1BHK फ्लैट की कीमत 2.5 करोड़ से 4.3 करोड़ रुपये के बीच है, जबकि 3BHK अपार्टमेंट 12-14 करोड़ रुपये में उपलब्ध हैं। यहां तक कि बुर्ज खलीफा के सबसे प्रीमियम पेंटहाउस की कीमत भी मुश्किल से 200 करोड़ तक पहुंचती है। इसके मुकाबले गुरुग्राम के फ्लैट्स की कीमतें रियल एस्टेट बाजार में सनसनी मचा रही हैं।

कीमतों में उछाल की वजह

रियल एस्टेट विशेषज्ञों के मुताबिक, गुरुग्राम में प्रॉपर्टी (Property) की कीमतों में यह उछाल सीमित आपूर्ति, अमीर वर्ग की बढ़ती मांग और महामारी के बाद एनआरआई निवेश में तेजी के कारण आया है। इसके अलावा, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, कॉर्पोरेट दफ्तरों का विस्तार और आधुनिक सुविधाओं से युक्त हाउसिंग प्रोजेक्ट्स ने गुरुग्राम को लग्जरी होम बायर्स का पसंदीदा गंतव्य बना दिया है।

5 साल में 80 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी कीमतें

पिछले पांच वर्षों में गुरुग्राम (Gurugram) के प्रमुख सेक्टर्स में प्रॉपर्टी की कीमतों में 80% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। 2020 में जहां प्रीमियम प्रोजेक्ट्स में प्रति वर्ग फुट की दर 7,000 रुपये थी, वहीं अब यह 1.5 लाख रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के 2 हज़ार फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी

गुरुग्राम बना नया निवेश हॉटस्पॉट

उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि सीमित इन्वेंटरी और कम घनत्व वाले प्रोजेक्ट्स के कारण गुरुग्राम का लग्जरी हाउसिंग बाजार लंबे समय तक निवेशकों के लिए आकर्षक बना रहेगा। लंदन, न्यूयॉर्क और दुबई को टक्कर देते हुए गुरुग्राम अब लग्जरी होम्स का नया सपना बन गया है।