यूपी के विश्वविद्यालयों में UGC NET और PHD के बिना होगी प्रोफेसर की भर्ती

Trending एजुकेशन

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

नई शिक्षा नीति के तहत देश के उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए शुरू की गई प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस योजना को लेकर विश्व विद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी ने एक पहल की है। दरअसल यूजीसी ने यूपी के राज्य विश्वविद्यालयों को प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस के पद पर नियुक्ति के लिए प्रोत्साहित किया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

इसी के साथ इस मामले में प्रगति के मामले में सारी जानकारी भी मांगी है। इस योजना के तहत पूरे देश भर के विश्वविद्यालयों समेत 323 उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस के रूप में छात्रों को पढ़ाने के लिए अलग अलग क्षेत्रों के 10062 विशेषज्ञों ने पंजीकरण भी करवा लिया है। इनमें इंजीनियरिंग, वाणिज्य, उद्योग, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मीडिया , साहित्य व कला के क्षेत्र में विशेषज्ञ शामिल हैं।

यूजीसी ने पिछले मई के महीने में प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस पंजीकरण पोर्टल भी शुरू किया था। इस पर अपने अपने कामों को स्पेशल क्षेत्र में महारत हासिल रखने वाले अनुभवी प्रोफेशनल शिक्षण संस्थानों की नियुक्ति के संबंध में अपने नियमों सहित अध्यादेशों में जरूरी परिवर्तन करने का सुझाव भी दे रखा गया है। इनकी नियुक्ति कम से कम चार सालों के लिए की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: CISF Job: सीआईएसएफ दे रहा 10 वीं पास लोगों को नौकरी का बड़ा मौका

प्रोफेसर की भर्ती के लिए निकाले गए 40 से भी अधिक विज्ञापन , UGC NET, PHD की जरूरत नहीं

प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस वे लोग हो सकते हैं, जो अपने मूल व्यवसाय से शिक्षक नहीं है। साथ ही इनके पास पीएचडी या यूजीसी नेट जैसी कोई भी योग्यता नहीं है। प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस स्टूडेंट्स को ऐसे सब्जेक्ट्स पढ़ाएंगे, जिसमें उनका लंबा प्रोफेशनल अनुभव होगा।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi