संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट खरीदारों (Flat Buyers) के साथ की गई आर्थिक अनियमितताओं और यूपी रेरा (UP RERA) के आदेशों की अनदेखी पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। बता दें कि मंगलवार को दादरी तहसील की राजस्व टीम ने एसजेपी इंफ्राकॉन बिल्डर (SJP Infracon Builder) का कार्यालय सील कर दिया। पढ़िए पूरी खबर…

27 रिकवरी सर्टिफिकेट, 4.84 करोड़ बकाया
बिल्डर पर यूपी रेरा (UP RERA) के 27 रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) के तहत करीब 4.84 करोड़ रुपये का बकाया है। कई बार नोटिस भेजने और समय देने के बावजूद बिल्डर ने रकम जमा नहीं की, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida Plot Scheme: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की प्लॉट स्कीम, पूरी डिटेल पढ़िये
बार-बार नोटिस के बाद भी अनदेखी
दादरी एसडीएम अनुज नेहरा ने कहा कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद बिल्डर ने भुगतान नहीं किया। मजबूरन प्रशासन को कार्यालय सील करने की कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि यदि बिल्डर अब भी बकाया राशि जमा नहीं करता तो कानूनी प्रावधानों के तहत उसकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।
संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि बिल्डर अब भी बकाया राशि जमा नहीं करता, तो अगला कदम उसकी संपत्ति कुर्क करना होगा। इसके साथ ही बिल्डर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया जा सकता है। जिला प्रशासन की राजस्व टीम यूपी रेरा के रिकवरी सर्टिफिकेट के माध्यम से बिल्डरों से वसूली करती है, जिससे खरीदारों को उनका हक मिल सके।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ATS होमक्राफ्ट नोबिलिटी सोसाइटी के निवासियों ने उठाई स्वच्छता की जिम्मेदारी
बता दें कि प्रशासन की इस कार्रवाई को उन हजारों खरीदारों के लिए राहत की उम्मीद माना जा रहा है जो वर्षों से अपने पैसे और घर के इंतजार में फंसे हुए हैं। यूपी रेरा लगातार ऐसे मामलों में खरीदारों के पक्ष में आदेश दे रहा है, लेकिन कई बिल्डर इन्हें नजरअंदाज करते आ रहे हैं। अब प्रशासन ने ऐसे बिल्डरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

