Greater Noida West

Greater Noida West: रजिस्ट्री को लेकर इस सोसायटी के लोगों ने जमकर काटा बवाल

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इस सोसायटी (Society) के सैकड़ों निवासियों शनिवार को नोएडा सेक्टर-63 स्थित बिल्डर कार्यालय पहुंचे और रजिस्ट्री (Registry) न होने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। निवासियों का आरोप है कि वे पिछले चार वर्षों से रजिस्ट्री की मांग कर रहे हैं, लेकिन बिल्डर टालमटोल कर रहा है। उनका कहना है कि वर्ष 2021 में अधूरे निर्माण के बीच पजेशन दिया गया था, मगर अब तक रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

3 टावरों में 546 फ्लैट, स्टांप शुल्क पहले ही जमा

यह मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन मंत्रा-1 सोसायटी (Mahagun Mantra-1 Society) का है। निवासियों ने कहा कि सोसायटी में कुल तीन टावर हैं, जिनमें 546 फ्लैट हैं। पजेशन लेते समय ही उन्होंने स्टांप शुल्क का भुगतान कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद रजिस्ट्री की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस मुद्दे पर कई बार बिल्डर से बातचीत की गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला।

ये भी पढ़ेंः Supertech EcoVillage-2 के हज़ारों बायर्स की एकजुट आवाज़- “हमें चाहिए सिर्फ़ NBCC

प्रदर्शन पर फिर मिला आश्वासन

शनिवार को जब बड़ी संख्या में निवासी बिल्डर कार्यालय पहुंचे और विरोध जताया, तो बिल्डर पक्ष की अन्नू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने निवासियों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।

Pic Social Media

दो टावरों में पहले होगी रजिस्ट्री

बिल्डर ग्रुप के निदेशक अमित जैन और धीरज जैन के साथ बैठक के बाद यह सहमति बनी कि 15 सितंबर 2025 से पहले रिद्धि और ओम टावर के फ्लैट मालिकों की रजिस्ट्री शुरू कर दी जाएगी। इस आश्वासन की लिखित पुष्टि ईमेल के माध्यम से भी दी गई है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: एक युवक के खाते में आए 1 अरब रुपए, बैंक वालों के उड़े होश

प्रदर्शन में शामिल लोग

इस प्रदर्शन में जेपी पांडेय, सुमन कुमार झा, देवेंद्र जाखड़, राजेश कुमार, अरुण बडोला, देश राज, तुषार घोष, रिंकू गुप्ता, केके एस नेगी सहित कई अन्य निवासी मौजूद रहे।