Greater Noida West

Greater Noida West: फ्लैट खरीदारों की महापंचायत ज़रूर पढ़िए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West के फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी और जरूरी खबर

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें अर्थकॉन यूनिवर्सल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड (Earthcon Universal Infratech Pvt Ltd) की ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) स्थित 2 परियोजनाओं संस्कृति (Culture) और कासा रॉयल (Casa Royal) में फ्लैट मिलने का इंतजार कर रहे बायर्स की रविवार को महापंचायत हुई। एक खबर के अनुसार ग्रेटर नोएडा में पहली बार फ्लैट खरीदारों ने महापंचायत की है। महापंचायत में दिवालियापन संहिता में कुछ बदलाव के साथ जारी किए गए दिशा-निर्देशों के बारे में विचार विमर्श हुआ।
ये भी पढे़ंः Greater Noida West: सुपरटेक इकोविलेज 1..अभी भी वक्त है..संभल जाइए

Pic Social Media

इसका लाभ कैसे लिया जाए, इस बारे में आगे की रणनीति बनाई गई। अर्थकॉन यूनिवर्सल के खिलाफ साल 2020 के जनवरी में दिवाला और दिवालियापन प्रक्रिया (Bankruptcy Procedure) शुरू हुई थी। तब से उक्त दोनों परियोजनाओं में काम रुका हुआ है। फ्लैट बायर्स घर मिलने का इंतजार कर रहे हैं। घर खरीदारों का कहना है कि एनसीएलएटी द्वारा नियुक्त समाधान प्रोफेशनल (आरपी) ने अब तक कोई समुचित समाधान नहीं खोजा है। महापंचायत में अधिवक्ता नबील रजा ने लोगों को जानकारी दी कि आईबीबीआई द्वारा एक दिशा निर्देशों जारी किया गया है। इसके तहत इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया रहने के दौरान भी खरीददार को फ्लैटों का कब्जा देने और जिनको पहले से कब्जा मिल चुका है, उनके फ्लैट की रजिस्ट्री कराने की जिम्मेदारी आरपी की तय की गई है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है!