Greater Noida West: 5 महीने पहले की घटना याद कीजिए जब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-2(Supertech Ecovillage-2) में 1000 से ज्यादा लोग दूषित पानी की सप्लाई की वजह से बीमार पड़ गए थे। पिछले तीन-चार दिनों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की 4 से ज्यादा सोसायटी जिसमें सुपरटेक इकोविलेज-1, अरिहंत आर्डेन, पंचशील हाइनिश, हवेलिया वेलेंसिया में सैंकड़ों लोग जिसमें बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं भी शामिल हैं को लूज मोशन, उल्टी और फीवर जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इन चारों सोसायटी में ज्यादातर घरों में एक या दो लोग बीमार हैं इस हिसाब से आंकड़ा 500 के पार जा सकता है। कई लोगों को तो हॉस्पिटल तक में एडमिट करवाना पड़ा। बढ़ते खतरे को देखते हुए इन सोसायटी में टैंक की सफाई करवाई जा रही है लेकिन वो नाकाफी है। लोगों को घर में पानी उबालकर पीने की सलाह दी जा रही है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: सुपरटेक इकोविलेज-3 से हैरान करने वाली खबर

पिछले साल सामने आया था ऐसा मामला
पिछले साल सितंबर में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ईको विलेज-2 सोसाइटी में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। दूषित पानी पीने से 1 हजार से ज्यादा लोग बीमार हो गए थे। बीमार लोगों में बच्चे भी शामिल थे, जिनको इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल करवाया गया था। बताया गया था कि सोसाइटी के टैंक की सफाई केमिकल से की गई थी। केमिकल टंकी से पूरी तरह साफ नहीं किया गया था। इसकी वजह से ही लोग बीमार हुए। सोसायटी के लोगों ने बाहर से पानी मंगवाकर काम चलाया था।
दूषित पानी से बचने के लिए ये उपाय करें:
- पानी को उबालें.
- अगर पानी को उबाला नहीं जा सकता, तो गंधहीन घरेलू क्लोरीन ब्लीच या आयोडीन का इस्तेमाल करें.
- पानी को कीटाणुरहित करने से पहले, उसमें मौजूद कणों को नीचे बैठने दें.
- पानी को छानने के लिए कागज़ के तौलिये, साफ़ कपड़े, या कागज़ के कॉफ़ी फ़िल्टर का इस्तेमाल करें.
- गर्भवती महिलाओं, थायरॉइड की समस्या से पीड़ित लोगों, या आयोडीन से एलर्जी वाले लोगों को आयोडीन से कीटाणुरहित पानी नहीं पीना चाहिए.
- अगर पानी किसी रसायन से दूषित है, तो कीटाणुनाशक उसे पीने योग्य नहीं बना पाएंगे
पानी से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए सावधानियाँ
- सुनिश्चित करें कि पानी स्पष्ट रूप से साफ और किसी भी दूषित पदार्थ से मुक्त हो। दिखाई देने वाली गंदगी को हटाने के लिए पानी को छान लें।
- केवल स्वच्छ और सुरक्षित पानी पियें – या तो पोर्टेबल पानी या वॉटर क्लींजर के माध्यम से फ़िल्टर किया गया पानी पियें।
- फिल्टर, RO यूनिट आदि जैसे पानी शुद्ध करने वाले उपकरणों की नियमित रूप से सर्विसिंग करवाएं। आश्वस्त करें कि संग्रहित पानी बैक्टीरिया-मुक्त हो।
- संदिग्ध दिखने वाले नहाने के पानी में डेटॉल जैसा एंटीसेप्टिक लिक्विड मिलाएं।
- बाहर का खाना, विशेषकर स्ट्रीट फूड खाते समय जब भी संभव हो डिस्पोज़ेबल गिलास और प्लेट का उपयोग करें।
- बासी पका हुआ भोजन, लंबे समय तक बाहर खुला रखा हुआ बिना रेफ्रीजिरेटेड भोजन खाने से बचें।
- टाइफाइड, पोलियो, हेपेटाइटिस A, आदि जैसी रोकथाम योग्य बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण करवाएं।