Greater Noida West

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी के एक फ्लैट में आग से हड़कंप

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West की इस सोसाइटी में आग, मचा हड़कंप

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की निराला ग्रीनशायर सोसायटी (Nirala Greenshire Society) के एक फ्लैट में देर रात भयंकर आग लग गई। आग लगने के बाद फ्लैट में लगे स्प्रिंकलर तो खुले पर हाइड्रेट में पानी न होने के कारण आग नहीं बुझी। फ्लैट मालिक (Flat Owner) ने बालकनी से आवाज लगाकर पार्क में बैठे लोगों को बुलाया। जिसके बाद फायर एक्सटिंग्विशर (Fire Extinguisher) की सहायता से पार्क से आए लोगों ने आग को बुझाया। आग बुझने तक प्रबंधन की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी।
ये भी पढे़ंः Greater Noida West: फ्लैट खरीदारों की महापंचायत ज़रूर पढ़िए

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सोसाइटी के निवासी रजत बंसल ने जानकारी दी कि वह सोसायटी के टावर-जी 10 के फ्लैट नंबर 303 में रहते हैं। मंगलवार की देर रात लगभग 12:30 बजे फ्लैट के मेन गेट पर शार्ट सर्किट (Short Circuit) होने के कारण आग लग गई। वह अपनी पत्नी और 7 साल की बेटी के साथ बेडरूम में थे। आग वहां पर रैंक और फाल सीलिंग में लग गई। लगभग एक बजे उनको बाहर से आवाज सुनाई दी। बेडरूम का गेट खोलकर देखा तो बुरी तरह आग लगी हुई थी। उन्होंने तुरंत बेडरूम का दरवाजा बंद कर लिया और बालकनी में जाकर पार्क में बैठे लोगों को आवाज लगाई। पार्क में बैडमिंटन खेल रहे लोग फ्लैट की और आए। लाबी में लगे उपकरणों की सहायता से जाली वाले दरवाजे से आग को बुझाया। अंदर से पानी डालकर रजत ने भी आग बुझाने की कोशिश की। लगभग 15 मिनट बाद आग को पूरी तरह से बुझाया जा सका।

ये भी पढे़ंः Greater Noida West: सुपरटेक इकोविलेज 1..अभी भी वक्त है..संभल जाइए

Pic Social Media

रजत ने कहा कि स्प्रिंकलर (Sprinkler) के हाइड्रेट में पानी नहीं होने के कारण से यह आग नहीं बुझ सकी। फ्लैट में लगभग 1.5 से दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बिल्डर इस नुकसान की भरपाई करने के लिए तैयार नहीं है। ईमेल के जरिए से भी सूचना भेजी गई है लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है। सोसायटी के जीएम अरुण बिष्ट ने कहा कि आग शार्ट सर्किट से फ्लैट के कामन एरिया में लगी थी। छुट्टी पर होने की वजह से असल स्थिति की जानकारी नहीं है। बृहस्पतिवार को मौके पर जाकर स्थिति को पता कर अधिक जानकारी दे सकूंगा।