Greater Noida West: Ace City के फ्लैट में लगी आग

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की एक सोसाइटी मे हड़कंप तब मच गया जब बालकनी में बने मंदिर में जल रहे दीपक से आग लग गई। यह घटना ऐस सिटी सोसाइटी (Ace City Society) की है जहां बुधवार देर रात फ्लैट की बालकनी में बने मंदिर में पूजा के बाद जल रहे दीपक से आग लग गई। आग का पता तब चला जब ऊपर की मंजिल पर रहने वाले लोगों ने धुआं देखा। इसके बाद मेंटनेंस को इसकी ख़बर दी गई।

ये भी पढ़ेंः Noida की सोसायटी में ‘डॉग अटैक’..बच्चे की जांघ पर काटा

ये भी पढ़ेंः मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेन

सोसाइटी निवासियों के मुताबिक आग सोसायटी के C टावर की 14वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 1411 में लगी थी। दरअसल मालिक ने बालकनी में मंदिर बनाया हुआ है। इसके लिए उन्होंने बालकनी को पूरी तरह प्लास्टिक से ढक दिया है। बुधवार रात मंदिर रखे दीपक की लौ से पर्दे और कागज में आग लग गई। बालकनी में प्लास्टिक लगी होने के कारण आग तेजी से फैल गई। टावर की 16वीं मंजिल पर रहने वाले एक परिवार ने जब आग लगी देखी तो तुरंत फ्लैट मालिक को सूचित किया। और एक घंटे में आग पर काबू पाया गया।
फायर सिस्टम नहीं चलने का आरोप
सोसाइटी के निवासियों का ने आरोप लगाया है कि फ्लैट में आग लगने पर बचाव के लिए लगाए गए अग्निशमन उपकरणों (Fire Fighting Equipment) ने हादसे के दौरान काम नहीं किया। सिक्योरिटी अलार्म भी नहीं बजा। वहीं, फायर सिस्टम (Fire System) ने भी काम नहीं किया। यह बड़ी लापरवाही है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कब-कब आग ?
इसी साल गौर सिटी 14th एवेन्यू में भी दीये की लौ से फ्लैट में आग लगने का मामला सामने आया था।
पिछले साल ग्रेटर नोएडा के वेदांतम सोसायटी में भी दीये की आग से भीषण आग लगी थी।

ग्रेटर नोएडा में ऐसे कई बार हो चुका है कि पूजा के लिए जलाए गए दीपक से आग पकड़ लिया हो, इस समस्या से बचने के लिए लोगों को विशेष सावधानी की जरूरत है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi