कार के शौकीनों के लिए गुड न्यूज़, ग्रेटर नोएडा में शुरू हो रहा है..

दिल्ली NCR

ऑटोमोबाइल के शौकीनों के लिए अच्छी खबर। और इससे भी अच्छी खबर उन लोगों के लिए जो ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। क्योंकि 13 जनवरी से ऑटो एक्सपो के 16वें एडिशन की शुरुआत हो रही है। इसमें कार कंपनियां, टू व्हीलर OEM, ईवी कंपनियां और कामर्शियल गाड़ियां बनाने वाली कंपनियां शामिल हो रही हैं। विजिटर को यहां गाड़ियां देखने का मौका मिलेगा। जिसे मारुति, टोयोटा, टाटा, किआ, महिंद्रा जैसी तमाम कंपनियां शो-केस करने वाली हैं। 16वें संस्करण की थीम ‘एक्स्प्लोर द वर्ल्ड ऑफ़ मोबिलिटी’ है।

सौ. सोशल मीडिया

ऑटो एक्सपो द मोटर शो 2023 में इस बार 48 वाहन विनिर्माताओं समेत 114 स्टेक होल्डर शामिल हो रहे हैं। इस मोटर शो में 5 वैश्विक प्रीमियर समेत 75 से अधिक वाहनों के लॉन्च होने की उम्मीद है।

मोटर शो में 3 एक्सक्लूसिव पवेलियन होंगे, जिसमें एथनॉल पैवेलियन में टीवीएस मोटर, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, बजाज ऑटो, यामाहा, मोटर इंडिया, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स जैसे टू-व्हीकलर्स और फोर-व्हीमलर्स वाहन निर्माताओं द्वारा फ्लेक्स फ्यूल वाहन के वर्किंग प्रोटोटाइप को प्रदर्शित किया जाएगा। अन्य पैवेलियनों में सुपर कार पैवेलियन और विंटेज कार पैवेलियन शामिल हैं जिनमें बेहतरीन लग्जरी वाहनों और विंटेज कलेक्शंस का प्रदर्शन किया जाएगा। इलेक्ट्रिक व स्टार्टअप की दिखेगी भागीदारी

सौ. सोशल मीडिया

मेट्रो स्टेशन, ऑनलाइन व काउंटर पर उपलब्ध होगा टिकट

एक्सपो में प्रवेश के लिए टिकट की दर प्रति व्यक्ति 350 रुपए से 750 रुपये तक है। 750 रुपये प्रति व्यक्ति का टिकट केवल बिजनेस मीट (13 जनवरी 2023) के लिए है, जिसके बाद विकेंड के लिए टिकट की कीमत 475 रुपए रुपए रखी गई है। ऑटो एक्सपो-द मोटर शो 2023 के लिए टिकट खासतौर से Book muy show.com और IEML ग्रेटर नोएडा के टिकट काउंटर व दिल्ली एनसीआर में कुछ मेट्रो स्टेशनों से लिए जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *