Greater Noida West

Greater Noida West: पंचशील हाइनिश सोसायटी में दोबारा होंगे एओए चुनाव

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West: पंचशील हाइनिश सोसायटी में एओए चुनाव को लेकर डिप्टी रजिस्ट्रार ने आदेश जारी किए हैं।

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाइनिश सोसाइटी (Panchsheel Hynish Society) में एओए चुनाव (AOA Elections) दोबारा कराए जाएंगे। डिप्टी रजिस्ट्रार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। हाल ही में हुए चुनावी प्रक्रिया पर कई निवासियों ने सवाल उठाए थे और अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट का रुख किया था। निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को शासकीय चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

आपको बता दें कि सोसाइटी (Society) के निवासी संजीव शर्मा ने कहा कि निवासियों की शिकायतों की जांच के बाद डिप्टी रजिस्ट्रार ने पूर्व में हुए एओए चुनाव को रद्द कर दिया है। साथ ही, कालातीत एओए अध्यक्षा अंजलि नेगी को निर्देश दिए गए हैं कि नए चुनाव होने तक केवल आवश्यक खर्च किए जाएं और अन्य अनावश्यक व्यय पर रोक लगाई जाए।

ये भी पढ़ेंः Ramayan Theme Park: NCR में यहां बनने जा रहा है रामायण थीम पार्क

चुनाव में धांधली का आरोप

संजीव शर्मा ने कहा कि डिप्टी रजिस्ट्रार (Deputy Registrar) ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि पूर्व चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं थी और नियमों का उल्लंघन हुआ। निवासियों ने पूर्व एओए अध्यक्षा अंजलि नेगी, सचिव विजय रस्तोगी और अन्य पदाधिकारियों पर वित्तीय अनियमितताओं, पारदर्शिता की कमी और दमनकारी कार्यशैली जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं, जो अभी जांच के दायरे में हैं।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: 7 साल बाद इस सोसायटी के लोगों को मिली खुशियों की चाबी

1 महीने में होंगे नए चुनाव

डिप्टी रजिस्ट्रार ने एक महीने के भीतर नए सिरे से निष्पक्ष चुनाव (Election) कराने के निर्देश दिए हैं। तब तक कालातीत एओए कार्यकारिणी सोसाइटी के आवश्यक कार्यों का संचालन करेगी। इस फैसले से सोसाइटी के निवासियों में पारदर्शी और निष्पक्ष प्रबंधन की उम्मीद जगी है।