दुनिया के वो 7 स्मार्ट शहर..और उनकी लाइफ स्टाइल देख लीजिए

Life Style Trending

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

आज के समय जहां हर एक व्यक्ति की चाहत होती है कि उसके पास एक कार तो जरूर हो ही सही, जिससे वे आसानी से आ और जा सके। लेकिन सुनकर आपको भी थोड़ा सा ताजुब लगेगा कि अभी भी कई शहर ऐसे हैं जहां आज भी कार का इस्तेमाल नहीं करते हैं, यहां जाएंगे तो आपको आज भी एक भी कार नहीं मिलेगी।

ऐसे में जानिए कि कौन कौन सी हैं ये अनोखी जगह

गिएथुन नीदरलैंड
गिएथुन नीदरलैंड, ये एक बेहद अजीबो गरीब तरह का गांव है, जहां अभी भी आपको एक भी कार देखने को नहीं मिलेगी, इस जगह में बहुत सारी नहर हैं, जिसकी वजह से लोग साइकिल का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए यहां के लोग आपको स्वस्थ और फिट मिल जायेंगे जो बीमारियों से जल्दी ग्रसित नहीं होते हैं।

Pic: Social Media

डबरोवनिक
डबरोवनिक की बात करें तो ये एक ऐसा शहर है जहां पर प्रदूषण न फैले इसलिए कारों को यहां आने और जाने नहीं दिया जाता है, ये लोग हेल्थ और एनवायरनमेंट का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखते हैं।

यह भी पढ़ें: रात में जागने से होगा नुक़सान..ऐसे डालेगा आपकी हेल्थ पर असर

हाइड्रा दीप
हाइड्रा दीप नाम से ही लग रहा है पानी वाली जगह, यहां पर लोग आने जाने के लिए आज भी नाव का इस्तेमाल करते हैं। वे आज भी कारों से दूर हैं, यहां हर एक घर के बाहर आपको नाव मिल जाएगी।

Pic: Social Media

मैकिनेक द्वीप
मैकिनेक द्वीप में लोग कार का इस्तेमाल नहीं करते हैं, ये लोग आज भी पुराने समय की तरह की साइकिल और घोड़ा गाड़ी में आते जाते हैं।

गेंट बेल्जियम
गेंट, जो की बेल्जियम में स्थित है, यहां के लोगों ज्यादातर साइकिल का इस्तेमाल करते हैं। इनका मानना है कि सेहत के साथ साथ एंवायनमेंट भी सही रहेगा।

Pic: Social Media

इस्ला होलबॉक्स
इस्ला होलबॉक्स जो कि मैक्सिको में स्थित है, यहां पर लोगों के पास कार है तो पर इसका इस्तेमाल वो ज्यादा नहीं करते हैं। पैदल आना जाना यहां के लोग ज्यादा सही समझते हैं।

लामू
लामू केन्या में स्थित है, यहां की सड़कें बहुत ही ज्यादा स्माल है, इसलिए ज्यादातर लोग साइकिल का ही यूज करते हैं।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi