Greater Noida West: Gaur City के VVIP होम्स में लड़की को सुसाइड के लिए उकसाने वाला आरोपी अरेस्ट

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2 की वीवीआईपी सोसाइटी (VVIP Society) में 2 अप्रैल को एक नाबालिग घरेलू सहायिका (House Help) के बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या मामले में पुलिस ने उकसाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल की देर रात थाना बिसरख पुलिस (Bisrakh Police) ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी मोहित वर्मा उर्फ मोनू वर्मा को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार 2 अप्रैल को मोहित ने फोन कर लड़की को परेशान किया था। इसके बाद उसने बिल्डिंग की छत से कूदकर जान दे दी थी।

ये भी पढ़ेंः निराला एस्टेट में बिल्डर के खिलाफ निवासियों ने खोला मोर्चा

Pic Social media

इस घटना के बाद लड़की की मां का एक वीडियो सामने आया था। इसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि वह और उसकी बेटी एक साल से यहां काम कर रही थी। 2 अप्रैल हम दोनों सुबह 8:14 बजे सोसाइटी में आए और सुबह करीब 9:30 बजे हमारी बेटी फ्लैट से नीचे गिर गई। मां का यह भी कहना है कि उनकी बेटी को किसी ने ऊपर से फेंका है, क्योंकि उसके कपड़े फटे हुए हैं। मां का यह भी आरोप है कि उसके साथ कुछ गलत काम हुआ है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: महागुन मंत्रा के लोग बड़ी परेशानी झेल रहे हैं

Pic Social media

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि 2 अप्रैल को थाना बिसरख की गौर सिटी-2 की वीवीआईपी सोसाइटी में 16 वर्षीय दीपिका (बदला हुआ नाम) पांचवी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गई। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। इस मामले में पुलिस सभी एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने मोहित वर्मा उर्फ मोनू वर्मा को गिरफ्तार किया है।

Pic Social media