Greater Noida West: YEIDA अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच को और सुगम बनाने जा रहा है।
Greater Noida West: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) तक बेहतर और सीधी कनेक्टिविटी के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) एक नई योजना पर काम कर रहा है। इसके तहत ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर चौक (Gaur Chowk) से एयरपोर्ट तक 25 किलोमीटर लंबी और 130 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। यह रोड कई आगामी सेक्टरों और प्रमुख गांवों से होती हुई एयरपोर्ट (Airport) के कार्गो तथा एविएशन हब तक पहुंचेगी। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

ये भी पढ़ेंः क्या हाथ पर नंबर लिखने से आप अमीर बन सकते हैं?
सिरसा, अलौदा और नए सेक्टरों से होकर गुजरेगा रूट
आपको बता दें कि यह नया कॉरिडोर गौर चौक से शुरू होकर सिरसा, अलौदा और सेक्टर 16, 13, 12, 11, 10, 9, 7 और 8 से होकर एयरपोर्ट तक जाएगा। योजना के तहत यह मार्ग एयरपोर्ट के उस हिस्से से जुड़ेगा जो कार्गो और एविएशन हब के लिए निर्धारित है। इससे न केवल एयरपोर्ट तक सीधी पहुंच बनेगी, बल्कि यात्रियों और उद्योगों दोनों को सुविधा होगी।
यमुना एक्सप्रेसवे का विकल्प बनेगा नया कॉरिडोर
प्रस्तावित सड़क यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर बनेगी, लेकिन यह एयरपोर्ट के टर्मिनल जोन की दूसरी दिशा में स्थित होगी। इसका उद्देश्य मौजूदा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का दबाव कम करना है। गौर चौक से सिरसा तक पहले से मौजूद लगभग 30 किमी लंबी लिंक रोड को अलौदा के पास 3 किमी लंबे कनेक्टर के माध्यम से इस नए मार्ग से जोड़ा जाएगा।
EPE चौराहे पर क्लोवरलीफ इंटरचेंज या अंडरपास का प्रस्ताव
प्रस्तावित योजना में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) के चौराहे पर एक क्लोवरलीफ इंटरचेंज या अंडरपास भी शामिल है, जिससे वाहनों की आवाजाही में कोई बाधा न आए। इससे यातायात और भी सुगम होगा, खासतौर से एयरपोर्ट जाने वाले भारी वाहनों और ट्रैवलर्स के लिए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
812 एकड़ भूमि और 1,400 करोड़ की लागत का अनुमान
इस पूरे कॉरिडोर परियोजना के लिए लगभग 812 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जाएगी और इस पर कुल अनुमानित लागत 1,400 करोड़ रुपए आएगी। इसके अतिरिक्त सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्यों पर लगभग 300 करोड़ रुपए और खर्च किए जाएंगे। यीडा चाहती है कि इस परियोजना का निर्माण कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के माध्यम से कराया जाए, जिससे गुणवत्ता और गति दोनों सुनिश्चित हो सके।
पहले चरण में बनेगा 5 किमी लंबा मार्ग
परियोजना का पहला चरण ग्रेटर नोएडा दिशा से एयरपोर्ट के कार्गो क्षेत्र तक लगभग 5 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण से शुरू होगा। इसके लिए करीब 162 एकड़ भूमि अधिग्रहण की जाएगी और अनुमानित लागत लगभग 280 करोड़ रुपए होगी। यीडा के सीईओ राकेश कुमार सिंह के अनुसार, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है और जैसे-जैसे ज़मीन उपलब्ध होती जाएगी, निर्माण कार्य भी तेज़ी से आगे बढ़ेगा।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट के यात्रियों को मिलेगा लाभ
इस परियोजना के पूरा होने पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचना और अधिक सुविधाजनक हो जाएगा। यह नया मार्ग यात्रियों को मौजूदा एक्सप्रेसवे की तुलना में एक वैकल्पिक और कम भीड़-भाड़ वाला रास्ता प्रदान करेगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: सोसायटी में महिला ने गार्ड को जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज
यमुना सिटी और आसपास के विकास को भी मिलेगा बढ़ावा
YEIDA अधिकारियों का मानना है कि यह सड़क न केवल एयरपोर्ट तक पहुंच को बेहतर बनाएगी, बल्कि यमुना सिटी और आसपास के क्षेत्रों में रियल एस्टेट, लॉजिस्टिक्स और अन्य उद्योगों को भी गति देगी। इससे क्षेत्रीय विकास को नया आयाम मिलेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

