DDA Housing Scheme

DDA Housing Scheme: DDA का ग़ज़ब का ऑफर..घर खरीदने पर 25% की छूट

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

DDA Housing Scheme: दिल्ली में 25% की छूट पर घर खरीदने का शानदार मौका

DDA Housing Scheme: अगर आपका भी राजधानी दिल्ली में घर खरीदने का सपना है तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि दिल्ली में सस्ता घर खरीदने का खास मौका है। डीडीए (DDA) घर खरीदने के लिए 25 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर (Discount Offers) दे रही है। हालांकि इसके लिए सभी अप्लाई नहीं कर सकते हैं। दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA ने हाल ही में सस्ता घर योजना (Sasta Ghar Yojana) के तहत लाभार्थियों को कम दामों में घर दिलाने के लिए खास कैंप की शुरुआत की है। इस योजना को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lt. Governor VK Saxena) ने मंजूरी दी है। डीडीए सस्ता घर योजना के तहत आम लोगों के लिए घर खरीदना आसान बनाना है। योजना के तहत अलग-अलग केटेगरी के नागरिकों को सस्ती दरों पर घर दिलाया जाता है। बता दें कि इस स्कीम में 31 मार्च 2025 तक आवेदन किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Noida-Greater Noida: घूंघट वाली महिलाओं के कारनामें सुनकर हो जाएंगे हैरान

Pic Social Media

DDA की स्कीम में पात्रता और छूट

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की स्कीम सस्ता घर योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को घर खरीदने पर 25% की स्पेशल छूट दी जाएगी। ये लाभ सिर्फ कुछ केटेगरी के लोगों को मिलेगा।

किन लोगों को मिलेगा यह लाभ

ऑटो और टैक्सी चालक, महिलाएं, वीर नारियां (सैन्यकर्मियों की विधवाएं), पूर्व सैनिक, गैलेंट्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता, दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) के लोग

दिल्ली में अलग-अलग जगह लगाए जाएंगे शिविर

आपको बता दें कि प्राधिकरण की इस स्कीम में शिविरों का आयोजन कई जगहों पर होगा। जैसे DMRC, NCRTC, CPWD और NHAI के प्रोजेक्ट साइट्स पर शिवरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का मकसद मजदूरों, श्रमिकों और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को योजना का लाभ देना है।

टारगेट समूहों के लिए होगा आउटरीच प्रोग्राम

योजना का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंचाने के लिए विभाग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

राज्य सैनिक बोर्ड: वीर नारियां, पूर्व सैनिकों और पुरस्कार विजेताओं के लिए कार्यक्रम आयोजित होगा।

परिवहन विभाग: ऑटो और टैक्सी चालकों के लिए ARU/VIU बुराड़ी में शिविर का आयोजन होगा।

दिल्ली SC/ST वित्त एवं विकास निगम: SC/ST आवेदकों को लोन देगा।

महिला और बाल विकास, सामाजिक कल्याण और SC/ST विभाग: महिलाओं, स्ट्रीट वेंडर्स और दिव्यांगजनों के लिए शिविर आयोजित करेंगे।

ये भी पढ़ेंः Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल ने सनातन सेवा समिति के पदाधिकारियों का किया ऐलान

DDA की भूमिका और शिविरों का ऑपरेशन

इन शिविरों की सुचारू प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए DDA के अधिकारी हर शिविर स्थल पर मौजूद रहेंगे। साथ ही प्राधिकरण की योजना से संबंधित सभी जरूरी जानकारी और फॉर्म उपलब्ध कराएंगे। संबंधित विभागों और DDA के नोडल अधिकारी इन शिविरों की देखरेख करेंगे। शिविरों का संचालन शनिवार से शुरू हो चुका है। सभी विभागों को 15 दिनों के भीतर अपने आउटरीच प्रयासों की रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपनी होगी, जिसे उपराज्यपाल द्वारा समीक्षा के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।