Greater Noida विकास प्राधिकरण ने शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को तैयार किया है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने शहर में ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को तैयार किया है। इसके तहत कई प्रमुख चौराहों और सड़कों (Roads) के डिजाइन में बदलाव किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, चार मूर्ति चौक (Char Murti Chowk) को छोटा करके वहां सड़क चौड़ीकरण की योजना बनाई गई है। साथ ही, गौर सिटी 1 और 2 के सामने यूटर्न बनाने और सर्विस रोड को चौड़ा करने का भी प्रस्ताव है। ये बदलाव ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में लगने वाले जाम को कम करने के लिए किए जा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida ग्रेटर नोएडा..पेरेंट्स ये ज़रूरी ख़बर पढ़ लें

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इस मामले को लेकर प्राधिकरण ने परियोजना विभाग (Project Department) को आदेश जारी किए हैं। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट ऑफिस में जनसुनवाई की और इसके बाद ओएसडी अभिषेक पाठक, वरिष्ठ प्रबंधक आरए गौतम, प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक रितिक और प्रबंधक प्रभात शंकर के साथ चार मूर्ति चौक, एक मूर्ति चौक और गौर सिटी वन-टू मार्ग का निरीक्षण भी किया।
जाम लगने की वजह से हो रहा विस्तार
जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए, एसीईओ प्रेरणा सिंह (Prerna Singh) ने ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से चार मूर्ति चौक पर अव्यवस्थित रूप से खड़े ऑटो और रिक्शा वालों को भी उचित स्थान पर व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। गौर सिटी वन और टू, एक मूर्ति चौक और चार मूर्ति चौक को ऑटो और रिक्शा मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया, क्योंकि इन वाहनों की वजह से जाम की समस्या लगातार बनी रहती है।

एसीईओ ने गौर सिटी वन (Gaur City One) और टू से तिगड़ी गोल चक्कर की ओर जाने के लिए यूटर्न बनाने और नोएडा से गौर सिटी वन की ओर जाने के लिए यूटर्न बनाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही, गौर सिटी के सर्विस लेन को चौड़ा करने के भी आदेश दिए गए। प्रेरणा सिंह ने चार मूर्ति चौक के सड़क चौड़ीकरण के साथ-साथ अन्य आवश्यक कार्यों का भी निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट खरीदने वाले ये खबर पढ़ लीजिए
इसके साथ ही, एसीईओ ने चार मूर्ति चौक पर प्रस्तावित अंडरपास के कार्य की शुरुआत को लेकर भी जानकारी ली। ओएसडी अभिषेक त्रिपाठी (Abhishek Tripathi) ने बताया कि अंडरपास निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सीवर लाइन, बिजली के तार और गैस पाइपलाइन को शिफ्ट किया जा रहा है।

