Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में फिर लगी आग, जल गए कई टेंट
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में लगे महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि महाकुंभ मेला में आज एक बार फिर से आग (Fire) लग गई है। आग मेला क्षेत्र में नागवासुकी के पास एक शिविर के टेंट में लगी। हालांकि राहत की बात यह है कि अग्निशमन कर्मियों (Fire Fighting Personnel) ने किसी तरह आग को बुझाया लेकिन तब तक दो टेंट जल चुके थे।
ये भी पढ़ेंः Rashifal: इन 6 राशि वालों का गोल्डन टाइम शुरू..शनि के घर में बुध का प्रवेश
ये भी पढे़ंः IGI Airport: IGI एयरपोर्ट से सफ़र करने वालों की जेब ज़्यादा कटेगी!
एक खबर के अनुसार नागवासुकी क्षेत्र में बिन्दु माधव मार्ग पर पुलिस का कैंप है, जहां बने टेंट में सुरक्षाकर्मी रहते हैं। गुरुवार दोपहर अचानक एक टेंट में आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दो टेंट जल चुके थे। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) बताया गया है।