Punjab के युवाओं के लिए मान सरकार ने तोहफा दिया है। सरकार की तरफ से कुल 322 पदों पर यह भर्ती की जाएगी।
Punjab News: पंजाब के युवाओं के लिए मान सरकार (Mann Government) ने तोहफा दिया है। पंजाब सरकार ने पीसीएस (PCS) व संबंधित सेवाओं के पदों पर भर्ती की तैयारी कर ली है। सरकार की तरफ से कुल 322 पदों पर यह भर्ती की जाएगी। पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) ने पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा (Examination) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे PPSC की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार ने शुरू की इंडस्ट्री के लिए चैटबॉट सर्विस, 39 तरह के सवालों के फोन पर ही मिलेंग जवाब
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि उम्मीदवार (Candidates) सिर्फ 31 जनवरी 2025 तक ही इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं क्योंकि 31 जनवरी को इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तारीख है। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 322 पदों को भरा जाएगा।
वैकेंसी की डिटेल
- पंजाब सिविल सर्विस (एग्जिक्यूटिव ब्रांच): 46 पद
- डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस: 17 पद
- तहसीलदार: 27 पद
- एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर (ETO): 121 पद
- फूड एंड सिविल सप्लाई ऑफिसर: 13 पद
- ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर: 49 पद
- असिस्टेंट रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटीज: 21 पद
- लेबर-कम-कंसीलिएशन ऑफिसर: 03 पद
- एंप्लायमेंट जेनेरेशन, स्किल डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग ऑफिसर: 12 पद
- डिप्टी सुप्रीटेंडेंट जेल ग्रेड-2/डिस्ट्रिक्ट प्रोबेशन ऑफिसर: 13 पद
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
इस भर्ती (Recruitment) में भाग लेने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे उम्मीदवार भी भाग ले सकते हैं, बशर्ते कि उम्मीदवार को योग्यता डिग्री के लिए अध्ययन करते समय प्रीलिमिनरी एग्जाम देने की अनुमति हो। हालांकि, मेंस एग्जाम देने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएशन पास कर डिग्री का प्रमाण पेश करना होगा।
आयु सीमा
परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 वर्ष होनी चाहिए, लेकिन 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
प्रारंभिक परीक्षा: दो ऑब्जेक्टिव टाइप के पेपर (हर पेपर 200 नंबर का)।
मेंस परीक्षा: लिखित परीक्षा और इंटरव्यू।
प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा-2025 संभवतः अप्रैल 2025 के लिए निर्धारित है। तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।
ये भी पढ़ेः Punjab: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मान सरकार का फार्म स्टे पर फोकस, रंगला पंजाब की ओर बढ़ रहा पंजाब
आवेदन फीस
- पंजाब के भूतपूर्व सैनिक, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी और भूतपूर्व सैनिकों के वंशज (एलडीईएसएम): 500 रुपये
- सभी राज्यों के एससी/एसटी और पंजाब के पिछड़े वर्ग: 750 रुपये
- अन्य कैटेगरी- 1500 रुपये