Greater Noida के दादरी थाना क्षेत्र में एक निजी नर्सिंग होम की लापरवाही सामने आई है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां इलाज में बरती गई लापरवाही ने एक नवजात बच्ची की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। दादरी थाना क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम (Private Nursing Homes) में डॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही के चलते नवजात (Newborn) का हाथ गंभीर रूप से संक्रमित हो गया है। परिजनों का आरोप है कि नर्सिंग होम के स्टाफ ने गलत तरीके से इंजेक्शन (Injection) लगाने के कारण बच्ची का हाथ सूज गया और उसका रंग नीला-काला पड़ गया। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या तेजपत्ता आपकी किस्मत बदल सकता है?
परिजनों ने लगाया गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
आपको बता दें कि पीड़ित बच्ची के पिता शिवम भाटी (Shivam Bhati) ने कहा कि उनकी बेटी का जन्म 5 अक्टूबर को हुआ था। वे 9 अक्टूबर को इलाज कराने दादरी स्थित गोपाल नर्सिंग होम पहुंचे थे। वहीं इलाज के दौरान स्टाफ ने बच्ची को हाथ में गलत तरीके से इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन के बाद हाथ में तेज़ सूजन आने लगी और रंग बदलने लगा। परिजनों ने जब डॉक्टरों से शिकायत की, तो उन्हें सिर्फ़ आश्वासन दिया गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
गंभीर हालत में दूसरे अस्पताल में किया गया रेफर
परिजनों के अनुसार, जब बच्ची की स्थिति बिगड़ने लगी तो नर्सिंग होम ने उसके हाथ पर पट्टी बांधकर उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। बाद में बच्ची को एक और हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक हाथ की हालत काफी खराब हो चुकी थी। परिवार का कहना है कि बच्ची का हाथ अब गंभीर रूप से इंफेक्टेड हो गया है और डॉक्टरों को आशंका है कि हाथ काटना पड़ सकता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पुलिस ने नर्सिंग होम के खिलाफ शुरू की कार्रवाई
इस गंभीर लापरवाही के खिलाफ नवजात के पिता ने थाना दादरी में नर्सिंग होम के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) गौतमबुद्ध नगर को जांच के लिए पत्र लिखा है।
सीएमओ से जांच समिति गठित करने की मांग
थाना दादरी प्रभारी द्वारा भेजे गए पत्र में बताया गया है कि ग्राम चिटहैरा निवासी शिवम भाटी ने अपनी नवजात पुत्री के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पुलिस ने CMO से अनुरोध किया है कि एक जांच समिति गठित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए, जिससे मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा सके।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: सोसायटी में महिला ने गार्ड को जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज
जिम्मेदारों पर गिरेगी गाज, जांच रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच में जुटे हैं। अगर नर्सिंग होम की लापरवाही साबित होती है, तो संबंधित डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। यह घटना एक बार फिर स्वास्थ्य संस्थानों की लापरवाही और जवाबदेही पर सवाल खड़े करती है।

