ग्रेटर नोएडा में प्लॉट लेकर घर बनाने को सुनहरा मौका

दिल्ली NCR

अगर आप भी खुद की जमीन लेकर ग्रेटर नोएडा में घर बनाने का सपना संजो रहे हैं तो ये ख़बर आपके लिए है।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जमीन के लिए 20 जनवरी से एसबीआई के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। जिसके तहत 186 आवासीय भूखंडों की योजना लॉन्च कर दी गई है।

इस योजना में 162 वर्ग मीटर से लेकर 738 वर्ग मीटर एरिया तक के भूखंड शामिल किए गए हैं. ये भूखंड ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 2 में 220 वर्ग मीटर के 142 और 162 वर्ग मीटर के 15 भूखंड, सेक्टर चाई थ्री में 500 वर्ग मीटर के 15 और 738 वर्ग मीटर का एक भूखंड, फाई थ्री में 350 वर्ग मीटर के चार भूखंड, डेल्टा टू में 200 वर्ग मीटर के दो, डेल्टा थ्री में 350 वर्ग मीटर के दो, सिग्मा 2 में 500 वर्ग मीटर का एक, सिग्मा वन में 500 वर्ग मीटर के तीन और सिग्मा वन में 300 वर्ग मीटर का एक भूखंड स्थित हैं

रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 07 फरवरी है. फाइनल डॉक्यूमेंट जमा करने की अंतिम तारीख 10 फरवरी है. इन भूखंडों का रिजर्व प्राइस 34000 रुपए प्रति वर्ग मीटर से लेकर 43000 रुपए प्रति वर्ग मीटर तक है. इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in

www.greaternoidaauthority.in

 से ली जा सकती है. इस योजना के भूखंडों के लिए एसबीआई के पोर्टल https://etender.sbi पर आवेदन कर सकते हैं. भूखंडों का आवंटन ऑक्शन के जरिए किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *