सुपरटेक समेत एक्सटेंशन के बिल्डरों को CM योगी की चेतावनी

दिल्ली NCR

नोएडा वेस्ट में हजारों फ्लैट बायर्स अपने घर का सपना सालों से देख रहे हैं. उनमें सुपरटेक इकोविलेज की तीनों सोसायटी शामिल है। खासकर इकोविलेज-1 के निवासियों ने परेशान होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है। और चिट्ठी लिखकर उन्हें बिल्डर के चंगुल से बचाने की अपील की है। साथ ही NBCC को IRP के बदलने की मांग भी कर रहे हैं.

वहीं इकोविलेज निवासियों का कहना है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के नाम पर बिल्डर आउटसोर्सिंग कर रहा है। डीजी सेट,ट्रांसफार्मर आदि किराए पर लगा हुआ है जिसका पैसा मेंटेनेंस से जा रहा है जबकि उस पैसे का उपयोग किसी और विकास कार्यों पर होना था।डीजी सेट,एलटी पैनल,ट्रांसफार्मर जैसी अचल संपत्ति जो अभी तक इन्होंने लगाई नहीं है या फिर किराए पर लगाई गई है जो निवासियों के लिए चिंता का सबब है क्योंकि 8000 फ्लैट में से करीब 5250 फ्लैट का पोजेशन हो चुका है। बावजूद इसके लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं।

इधर कुछ दिनों पहले ही नोएडा एक्सटेशन के हजारों फ्लैट खरीदारों ने सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर फ्लैट दिलवाने की गुहार लगाई थी। सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ऐसे बिल्डरों पर जल्द ऐक्शन लेने की तैयारी कर रहे हैं जो आम जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।