Greater Noida: 11.56 किमी लंबी मेट्रो लाइन में होंगे 8 स्टेशन, यात्रियों को मिलेगा सीधा और सुगम सफर
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली तक मेट्रो (Metro) यात्रा जल्द और अधिक सुगम होने जा रही है। बता दें कि सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन (Botanical Garden) और बोड़ाकी तक प्रस्तावित मेट्रो लाइन का टोपोग्राफिक और जीपीएस सर्वे जून माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने इस परियोजना को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। सर्वे कार्य के बाद जियो टैगिंग और ड्रोन सर्वे की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी, जिसके लिए आवश्यक विभागीय अनुमति ली जा रही हैं। पढ़िए पूरी डिटेल…

आपको बता दें कि फिलहाल NMRC द्वारा एक्वा लाइन पर सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो (Greater Noida Depot) तक मेट्रो सेवाएं संचालित की जा रही हैं। आने वाले समय में इस लाइन का विस्तार सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 और सेक्टर-142 से सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन तक किया जाएगा। गौरतलब है कि सेक्टर-142 पहले से इस नेटवर्क का हिस्सा है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट वाले ये ख़बर ध्यान से पढ़ लीजिए
इन दोनों प्रस्तावित रूट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजी जा चुकी है। अधिकारियों के अनुसार, DPR की मंजूरी से पहले मार्च के अंत में टोपोग्राफिक सर्वे शुरू किया गया था, जिसमें पिलरों की ऊंचाई, सड़क की चौड़ाई, आसपास की इमारतें, नाले-नालियों की स्थिति जैसी संरचनात्मक और भौगोलिक जानकारियां एकत्र की जा रही हैं।
2254 करोड़ की लागत से बनेगी 11.56 किमी लंबी मेट्रो लाइन
सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन (Botanical Garden) तक प्रस्तावित यह मेट्रो लाइन कुल 11.56 किलोमीटर लंबी होगी और इसमें कुल 8 स्टेशन शामिल होंगे। यह मार्ग नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के किनारे से गुजरेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए एक्सप्रेसवे के दोनों ओर फुट ओवर ब्रिज भी बनाए जाएंगे। इस परियोजना पर अनुमानित लागत करीब 2254 करोड़ रुपये है।
सीधी कनेक्टिविटी से यात्री होंगे लाभान्वित
नई मेट्रो लाइन (New Metro Line) के निर्माण से नोएडा और ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की सीधी मेट्रो कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सकेगी। वर्तमान में यात्रियों को सेक्टर-52 पर उतरकर पैदल सेक्टर-51 तक जाना पड़ता है, जहां से उन्हें ग्रेटर नोएडा के लिए मेट्रो पकड़नी होती है। यह नया रूट इस असुविधा को समाप्त करेगा और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तथा रेलवे स्टेशन तक पहुंच को भी सरल बनाएगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले 6 लाख लोगों के लिए गुड न्यूज़
NMRC को उम्मीद है कि सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक के रूट को जुलाई तक मंजूरी मिल जाएगी, जबकि बोड़ाकी रूट को इसी महीने स्वीकृति मिलने की संभावना है। यह परियोजना नोएडा के ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को नई दिशा देने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

