Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी में 3 दिन में 2 बार गिरा प्लास्टर, लोगों में दहशत

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक हाईराइज सोसाइटी में लगातार घट रही घटनाओं से निवासी सहमे हुए हैं।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक हाईराइज सोसाइटी (Highrise Society) में लगातार घट रही घटनाओं से निवासी सहमे हुए हैं। बता दें कि सेक्टर 16 बी स्थित पंचशील ग्रीन्स-1 सोसाइटी (Panchsheel Greens-1 Society) में शनिवार सुबह एक बार फिर प्लास्टर (Plaster) गिरने की घटना सामने आई है। इससे पहले गुरुवार रात को भी एक महिला के सिर पर प्लास्टर गिर गया था। तीन दिन में यह दूसरी घटना है, जिसने निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

8वीं मंजिल से गिरा प्लास्टर

आपको बता दें कि यह मामला सी-2 टावर का है, जहां फ्लैट नंबर 801 की बालकनी से प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा अचानक नीचे गिर गया। यह हिस्सा सीधे फ्लैट नंबर 102 की बालकनी में बने टीन शेड पर आकर गिरा। प्लास्टर इतनी जोर से गिरा कि टीन शेड टूट गया और जोरदार आवाज से आसपास हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में प्लॉट खरीदने वाले सावधान! 264 गांवों की नहीं होगी रजिस्ट्री!

धमाके जैसी आई आवाज, लोग डर गए

सोसाइटी के निवासी रजनीश ने कहा कि घटना सुबह उस समय हुई जब लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। जैसे ही प्लास्टर टीन शेड पर गिरा, तेज धमाके जैसी आवाज आई जिससे आसपास मौजूद लोग घबरा गए। उन्होंने बताया कि बालकनी में सजावट का काम किया गया था, जो क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा, पास ही के एक फ्लैट में लोग चाय पी रहे थे, उनकी बालकनी में भी प्लास्टर के टुकड़े आकर गिरे, जिससे वे भी डर गए।

Pic Social Media

तीन दिन में दूसरी घटना

इससे पहले गुरुवार रात बी-2 टावर के पास एक महिला के सिर पर प्लास्टर गिर गया था, जिससे उसे चोट भी आई थी। तीन दिन में यह दूसरी घटना होने से सोसाइटी के निवासियों में चिंता और गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

रिपेयरिंग के बाद भी हालात जस के तस

निवासी विकास कुमार का कहना है कि प्लास्टर गिरने की घटनाएं अब आम हो गई हैं। कुछ समय पहले ही मरम्मत का काम कराया गया था, लेकिन वह टिकाऊ साबित नहीं हुआ। अब तो लगभग हर दिन किसी न किसी टावर से प्लास्टर गिरने की खबर आ रही है।

ये भी पढ़ेंः Supertech: सुपरटेक इकोविलेज-1 के तीनों गेट की सुरक्षा की जिम्मेदारी इन पर

निवासियों की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कंपनी और मेंटेनेंस एजेंसी को तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। लोगों की जान के लिए खतरा बनती इन घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।