Greater Noida के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भारतीय टीम में जगह मिली है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुशखबरी की खबर है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज में आम्रपाली ग्रैंड सोसायटी (Amrapali Grand Society) के निवासी और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को भारतीय टीम (Indian Team) में जगह मिली है। ध्रुव जुरेल के चयन से उनके फैंस में खुशी का माहौल है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida Fire Video: प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने अपनी क्रिकेट यात्रा उत्तर प्रदेश की अंडर-14 और अंडर-16 टीम से शुरू की थी, और उन्होंने रणजी ट्रॉफी तक का सफर तय किया। उनकी कप्तानी (Captaincy) में भारतीय अंडर-19 टीम ने एशिया कप जीता, और वह अंडर-19 विश्व कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। पिछले साल दिलीप ट्रॉफी में धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले ध्रुव ने नवंबर में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।
मेहनत और प्रतिभा ने रंग लाई: कोच फूल सिंह
कोच फूल सिंह (Coach Phool Singh) का मानना है कि ध्रुव की मेहनत और प्रतिभा उन्हें क्रिकेट के शिखर तक पहुंचाएगी। उनकी विकेटकीपिंग और आक्रामक बल्लेबाजी भारतीय टीम के मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करेगी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए 14 करोड़ रुपये की रकम पर रिटेन किया है। 23 वर्षीय ध्रुव ने 15 फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।
T20 सीरीज के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
ये भी पढ़ेः Amrapali: नोएडा-ग्रेटर नोएडा..कहां हैं आम्रपाली के 4 हज़ार फ्लैट ख़रीदार?
देखिए मैच का शेड्यूल
- 22 जनवरी: ईडन गार्डन्स, कोलकाता
- 25 जनवरी: चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
- 28 जनवरी: सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
- 31 जनवरी: महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, पुणे
- 2 फरवरी: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

