Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम्स सोसाइटी में लिफ्ट में फंसी बच्ची, करीब 10 मिनट तक लिफ्ट में बंद रही।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बहुमंजिला इमारतों में लिफ्ट (Elevator) खराबी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की एक सोसाइटी का है, जहां एक लिफ्ट अचानक चौथी मंजिल पर अटक गई, और उसमें एक छोटी बच्ची फंस गई। बच्ची करीब 10 मिनट तक लिफ्ट में बंद रही। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। देखिए वीडियो…

ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा में 132 हिरणों के लिए बनेगा अनोखा पार्क, ये रही डिटेल
यह मामला फ्यूजन होम्स सोसाइटी (Fusion Homes Society) का है सोसाइटी के डी टावर की 12वीं मंजिल पर रहने वाले संजू कुमार ने कहा कि वह अपने फ्लैट से बाहर निकलकर लिफ्ट की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि लिफ्ट चौथी मंजिल पर रुकी हुई थी और नीचे से चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं। अपनी पत्नी के साथ चौथी मंजिल पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि एक छोटी बच्ची लिफ्ट में फंसी हुई थी और डर से घबराई हुई थी। संजू ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और तुरंत मेंटेनेंस टीम को सूचित किया।

10 मिनट की मशक्कत के बाद बच्ची को निकाला
संजू कुमार ने तुरंत मेंटेनेंस ऑफिस (Maintenance Office) को कॉल कर इस स्थिति की सूचना दी। मेंटेनेंस टीम ने करीब 10 मिनट की मेहनत के बाद बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान बच्ची लगातार रो रही थी और डर से कांप रही थी। लिफ्ट खुलते ही वह संजू कुमार की पत्नी से लिपट गई। बाद में उसे शांत कराया गया।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: आम्रपाली के 1900 फ्लैट खरीदारों के साथ किसने किया धोखा?
लिफ्ट सुरक्षा पर सवाल
बता दें कि लिफ्ट के अचानक रुकने का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। यह घटना सोसाइटी में लिफ्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है। सोसाइटी के निवासी अब लिफ्ट की स्थिति को लेकर चिंतित हैं और इस समस्या के जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।

