Greater Noida: डॉक्टर की कार ने स्कूटी सवार छात्रा की जान ले ली

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News:
नोएडा में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है जहां एक स्कूटी सवार छात्रा को डॉक्टर की कार ने टक्कर मार दी, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत ही गई। ट्यूशन पढ़ने जा रहीं दो छात्राओं को चूहड़पुर गोलचक्कर के पास इनोवा कार (Innova Car) ने टक्कर मार दी। बृहस्पतिवार शाम को हुए हादसे में श्योरान इंटरनेशनल स्कूल की 10वीं की छात्रा स्पंदनिका (16) वेदवान की मौत हो गई। जबकि दूसरी छात्रा नव्या गंभीर रूप से घायल है। इनोवा कार नोएडा (Noida) के सरकारी डॉक्टर की बताई जा रही है। पुलिस का दावा है कि कार कोई और चला रहा था। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ेंः सावधान! ज़रूरी ना हो तो बच्चों-बुजुर्गों को घर से ना निकलने दें!

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः नोएडा में साफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी पर साइबर अटैक, पढ़िए पूरी ख़बर
जलवायु विहार सोसाइटी (Jalvayu Vihar Society) में निवासी सचिन चौधरी की बेटी स्पंदनिका वेदवान टेक्नोसिटी सोसाइटी निवासी सहेली नव्या के साथ रोजाना दो जगह ट्यूशन जाती थी। पहले नव्या स्पंदनिका की जलवायु विहार सोसाइटी में मां के साथ पढ़ने जाती थी। बृहस्पतिवार शाम स्पंदनिका अपनी सोसाइटी में ट्यूशन (Tution) पढ़ने के बाद नव्या के साथ उसकी स्कूटी चलाकर टेक्नोसिटी सोसाइटी दूसरा ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। चूहड़पुर गोलचक्कर के पास सामने से आ काफी तेज रफ्तार इनोवा कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही दोनों छात्रा सड़क पर जा गिरीं। हेलमेट नहीं लगाने की वजह से स्पंदनिका के सिर में गंभीर चोट लग गई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने स्पंदनिका को मृत घोषित कर दिया। तो वहीं नव्या के पैर में फ्रैक्चर हुआ है और उसे काफी चोट लगी है। आरोपी चालक स्पंदनिका को अस्पताल छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसे तलाश रही है। बीटा-2 थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।
स्पंदनिका पिता और नव्या मां के साथ जाती थी ट्यूशन
बताया गया कि नव्या को उसकी मां स्कूटी से ट्यूशन लेकर जाती और वापस आती थीं। बृहस्पतिवार को किसी काम में बिजी होने के कारण नव्या अकेली ही स्कूटी लेकर ट्यूशन चली गई। वहीं, स्पंदनिका के पिता ड्यूटी से लौटने के बाद बेटी को ट्यूशन लेकर जाते हैं। बृहस्पतिवार को वह भी समय पर नहीं लौटे। इसके चलते स्पंदनिका ने नव्या स्कूटी चलाकर ट्यूशन ले जाने के लिए कहा। स्पंदनिका स्कूटी चलाकर नव्या के साथ दूसरे ट्यूशन पढ़ने आ रही थी। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi