सावधान! ज़रूरी ना हो तो बच्चों-बुजुर्गों को घर से ना निकलने दें!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi NCR Pollution News: राजधानी दिल्ली की हवा में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है, जिससे हवा जहरीली होती जा रही है। दिल्ली में हवा की दिशा बदलने और रफ्तार कम होने के बाद भी वायु गुणवत्ता (Air Quality) खराब श्रेणी में ही बरकरार है। बृहस्पतिवार को दिल्ली (Delhi) का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 256 दर्ज किया गया, जबकि राजधानी के ही चार इलाकों में एक्यूआई 300 के पार रहा, जोकि खराब श्रेणी है। वहीं, बुधवार के मुकाबले 12 सूचकांक की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही, 26 इलाकों में हवा खराब श्रेणी और चार इलाकों में हवा मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई।
ये भी पढ़ेंः Noida-Greater नोएडा वाले कुछ दिन सावधान रहें..नहीं तो..

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida में गंगाजल की सप्लाई बंद..यहां से मंगवायें टैंकर
एनसीआर (NCR) में ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) का सर्वाधिक सूचकांक दर्ज किया गया। वहीं, समग्र रूप से दिल्ली का एक्यूआई खराब श्रेणी में बरकरार रहा। आसार है कि यही हाल रविवार तक बना रहेगा। इस दौरान हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। विशेषज्ञों के अनुसार हवा की दिशा बदलने के साथ ही पराली का धुआं धीरे-धीरे दिल्ली की ओर रुख कर रहा है। इससे स्मॉग देखने को मिल रहा है। आपको बता दें दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का दूसरा चरण लागू है।
दिल्ली में कई जगह एक्यूआई 300 के पार
सीपीसीबी (CPCB) के अनुसार दिल्ली के चार इलाकों में हवा बेहद खराब दर्ज की गई है। इन चार इलाकों में आनंद विहार व शादीपुर में सबसे अधिक एक्यूआई दर्ज किया गया। जिसमें आनंद विहार में सूचकांक 311, शादीपुर में 303, नेहरू नगर में 302 और बवाना में 301 दर्ज किया गया। वहीं, जहांगीरपुरी में 297, द्वारका सेक्टर-8 में 224, मुंडका में 291, एनएसआईटी द्वारका में 291, पंजाबी बाग में 273, नरेला में 265, पटपड़गंज में 259 समेत 26 इलाकों में हवा खराब रही। इसके साथ ही मथुरा रोड में 171, डीटीयू में 193 व दिलशाद गार्डन में 198, पूसा में 184 एक्यूआई मध्यम श्रेणी रहा।
बेहद खराब खराब श्रेणी में पहुंचेगी हवा
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) की मानें तो बृहस्पतिवार को हवा उत्तर-पश्चिम व पश्चिम दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की रफ्तार चार से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे से रही। शुक्रवार को हवा विभिन्न दिशाओं से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति चार से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेगी। वहीं, सुबह के समय हल्की धुंध छाए रहने के भी आसार हैं। इस दौरान हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। वहीं, शनिवार को हवा उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर से चलेगी। हवा की चाल चार से आठ किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। सफर इंडिया के मुताबिक बृहस्पतिवार को दिल्ली में पीएम 2.5 की मात्रा लगभग 105 दर्ज की गई, जोकि खराब श्रेणी में है। वहीं, पीएम 10 की मात्रा करीब 202 दर्ज की गई।
ग्रेटर नोएडा में सबसे प्रदूषित रही हवा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में ग्रेटर नोएडा का सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया। यहां एक्यूआई 260 रहा। वहीं, दिल्ली में 256, फरीदाबाद में 254 गाजियाबाद में 235 व गुरुग्राम में 230 एक्यूआई दर्ज किया गया।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi