नोएडा में साफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी पर साइबर अटैक, पढ़िए पूरी ख़बर

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News:
नोएडा में साफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी पर साइबर अटैक हुआ है। बता दें कि साफ्टवेयर (Software) बनाने वाली कंपनी के सर्वर पर साइबर अपराधियों ने हमला कर कंपनी के जरुरी डाटा को चुरा लिया है। इसके साथ ही साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने कंपनी के सर्वर को सही करने के लिए क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrencies) में फिरौती की मांग भी की है। इस मामले में कंपनी की लीगल हेड ने सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा वाले सावधान..बच्चे-बुजुर्गों को बचा कर रखें!

Pic Socdial Media

ये भी पढे़ंः Noida एक्सटेंशन, दिल्ली-NCR के फ्लैट खरीदारों की पहली पसंद
थाने में की गई शिकायत में आकांक्षा जैन ने कहा है कि वह सेक्टर-127 स्थित फारआई टेक्नोलॉजीज प्रा. लिमिटेड कंपनी की सिक्रेटरी और लीगल हेड हैं। उनकी कंपनी लाजिस्टिक कार्यों में जुड़ी कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर बनाती हैं। साथ ही कंपनी ऑपरेटिंग सिस्टम साफ्टवेयर, व्यावसायिक साफ्टवेयर और कंप्यूटर गेम का भी उत्पादन करती है। कंपनी का व्यवसाय देश-विदेशों तक फैला हुआ है। पिछले एक दिन में कंपनी के सर्वर पर एक साइबर हमला हुआ, जिसके जरिए साइबर अपराधियों ने कंपनी के सर्वर पर नियंत्रण हासिल कर जरुरी डाटा को डिलीट और चोरी कर लिया।
सर्वर को ठीक करने के एवज में क्रिप्टो करेंसी में रुपये की मांग की गई। हमले की जानकारी होते ही आईटी की टीमें सक्रिय हो गई। इसके बाद उन्होंने कंपनी के सर्वर पर फिर से नियत्रंण पा लिया। अधिकारियों के अनुसार कंपनी के सर्वर पर हमले से कंपनी के डाटा स्टोरेज और क्लाउड को काफी क्षति हुई है। जिसके कारण कंपनी को काफी नुकसान भी हुआ है। घटना की की शिकायत कंपनी की तरफ से कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम इंडिया को भी किया गया है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi