Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की महिला को Amazon से मिला 1000 का गिफ्ट वाउचर..गंवाए 51 लाख

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से एक नई ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से एक नई ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) का मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने WhatsApp ग्रुप से जुड़कर फ्री अमेजन गिफ्ट वाउचर (Free Amazon Gift Voucher) के लालच में अपने अकाउंट से 51 लाख रुपये से ज्यादा गंवा दिए। ठगों (Thugs) ने पहले उसे इस ग्रुप में जोड़ा, जहां फ्री वाउचर (Free Vouchers) का ऑफर दिया गया, और फिर बाद में उसे शेयर बाजार में निवेश करने का लालच देकर ठग लिया। पढ़िए पूरा मामला…
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: इस सोसायटी में देर रात शराबियों का हंगामा..देखिए वीडियो

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

व्हाट्सएप ग्रुप से शुरू हुई ठगी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा की मीनू रानी को सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए एक व्यक्ति, हरी सिंह ने संपर्क किया। हरी सिंह ने खुद को एक निवेश विशेषज्ञ बताते हुए मीनू को एक WhatsApp ग्रुप में शामिल कर लिया। कुछ दिनों बाद, एक और महिला, आरती सिंह ने मीनू से संपर्क किया और बताया कि हरी सिंह ने ग्रुप के हर सदस्य को 1,000 रुपये का अमेजन गिफ्ट वाउचर दिया है। इस तरह, स्कैमर्स ने मीनू का भरोसा जीत लिया और उसे आगे के फर्जी निवेश के लिए तैयार कर लिया।

निवेश पर मुनाफा कमाने का लालच

एक बार जब मीनू का भरोसा जीत लिया गया, तो हरी सिंह ने उसे पैसे निवेश करने का लालच दिया, जिसमें अधिक मुनाफा होने का दावा किया गया। मीनू ने इस लालच में आकर पहले 50,000 रुपये स्कैमर्स के बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद, स्कैमर्स ने उसे एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करने को कहा, जिसमें महिला का निवेश और मुनाफा दिखाया जा रहा था।

स्कैमर्स के झांसे में आकर मीनू ने अपनी सारी मेहनत की कमाई लगाते हुए कुल 51.5 लाख रुपये उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए। बाद में, मीनू के रिश्तेदार ने उसे इस घोटाले के बारे में चेतावनी दी, जिसके बाद मीनू ने ठगों से अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, लेकिन ठगों ने उसे ब्लॉक कर दिया।

ठगी का खुलासा

जब मीनू ने अपने किसी परिचित से और पैसे उधार लेने की कोशिश की, तो उसे शक हुआ और परिचित ने उसे आगाह किया कि वह किसी धोखाधड़ी का शिकार हो सकती है। इसके बाद, मीनू ने ठगों से अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, लेकिन सभी ठगों ने संपर्क तोड़ लिया और व्हाट्सएप ग्रुप भी डिलीट कर दिया गया। अब वह पूरी तरह से वित्तीय संकट में आ गई है। मीनू ने इसके बाद ग्रेटर नोएडा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (Greater Noida Cyber ​​Crime Police Station) में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए जरूरी सावधानियां

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि ऑनलाइन ठग (Online Fraud) अब नए-नए तरीकों से लोगों को अपनी जाल में फंसा रहे हैं। इस मामले में भी ठगों ने पहले फ्री अमेजन वाउचर का लालच देकर मीनू का भरोसा जीता और फिर फर्जी निवेश के जरिए लाखों रुपये उड़ा लिए। संभावना है कि जिस ऐप का इस्तेमाल किया गया, वह एक फिशिंग ऐप हो, जो सिर्फ लोगों को धोखा देने के उद्देश्य से बनाई गई थी।

इन बातों का ध्यान रखें

  • कोई भी निवेश गारंटीड हाई रिटर्न का वादा नहीं करता है, ऐसे ऑफर्स से बचें।
  • अगर कोई अजनबी आपको किसी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ता है, तो उसे तुरंत छोड़ दें और उस व्यक्ति को ब्लॉक कर दें।
  • किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी से भी शेयर न करें।
  • अगर कोई स्कीम असल से ज्यादा आकर्षक लगे, तो उसकी पूरी जांच-पड़ताल करें और उस पर निवेश करने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें।