Noida-ग्रेटर नोएडा वाले क्रिसमत-न्यू ईयर को लेकर एडवाइज़री पढ़ लें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) वालों के लिए क्रिसमस (Christmas) और न्यू ईयर (New Year) को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि दिल्ली NCR में तेजी से बढ़ रहे कोरोना (Corona) के मामले को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉक्टर सुनील शर्मा ने अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में उन्होंने कहा है कि वायरस का नया स्वरूप खतरनाक नहीं है लेकिन इसके संक्रमण से बचने की जरूरत है। इसे देखते हुए लोगों को ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए, साथ ही पब्लिक प्लेस पर सामाजिक दूरी का पालन करें, मास्क जरूर लगाएं, साथ ही कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का का पालन करें।
ये भी पढ़ेंः नोएडा से बिना दिल्ली जाए पहुंचेंगे फरीदाबाद गुरुग्राम..पढ़िए ख़बर

Pic Social Media

सीएमओ ने आगे बताया है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) का नए वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन, बचाव के लिए सावधानी बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर खांसी-जुकाम होने पर लोग खुद दवा दुकानदारों से दवा ले लेते हैं, जो ठीक नहीं है। सीएमओ ने खांसी-जुकाम अथवा फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह लेने को कहा है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल समेत जिले के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 की जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों को फ्लू अथवा कोविड-19 के लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच कराने के आदेश दिए जा चुके हैं।

जिला सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार ने बताया कि आगामी पर्व क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न के दौरान कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का ध्यान रखना जरूरी है, इससे वायरस को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने आगे बताया कि सूगर, टीबी, कैंसर, अस्थमा या किसी अन्य बीमारी से पीड़ित लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। यूपी सरकार ने भी परामर्श जारी कर इंफ्लुएंजा जैसी बीमारियों (आईएलआई) और श्वसन संबंधी गंभीर संक्रमण के मामलों में सभी मरीजों की आरटीपीसीआर जांच कराने के लिए कहा है और संक्रमण की पुष्टि होने पर नमूने के जीनोम जांच के भी आदेश दिए हैं।

जिले में कई अस्पतालों सहित कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में तैयारी शुरू कर दी गई है। अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में 10 बिस्तरों का अलग वार्ड तैयार किया गया है और जरूरत पड़ी तो वार्ड और बड़ा किया जाएगा। साथ ही अस्पताल आने वाले सामान्य मरीजों की जांच को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।
जिम्स अस्पताल (Jims Hospital) के निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉक्टर राकेश गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में अन्य बीमारियों के उपचार के लिए आने वाले मरीजों की पहले एंटीजन जांच कराई जा रही है। राज्य सरकार के सचिव रंजन कुमार की ओर से भी संस्थान प्रशासन को पत्र भेजकर अस्पताल में आने वाले खांसी, जुकाम, बुखार आदि के रोगियों की विशेष जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ी तो संक्रमित मरीजों के लिए वार्ड और बिस्तर की संख्या बढ़ा दी जाएगी।