Noida से दिल्ली..मेट्रो से सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी

दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Metro News: नोएडा से दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि नोएडा मेट्रो (Noida Metro) यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। अब नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को एक और खास सुविधा मिलने जा रही है। एनएमआरसी (NMRC) ने नोएडा मेट्रो में टिकट खरीदने के बाद आधे घंटे के अन्दर यात्रा करने की बाध्यता को समाप्त कर दी है। मेट्रो लाइन (Metro Line) पर टिकट प्रयोग करने की वैधता पूरे दिन के लिए बढ़ा दी गई है। नोएडा मेट्रो में इस समय 50 हजार से ज्यादा यात्री सफर कर रहे हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से कनेक्ट होगा ज़ेवर एयरपोर्ट..यहां के लोगों की चाँदी

Pic Social media

नियमों में हुआ बदलाव

एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम. ने जानकारी दी कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो में यात्रा करने के लिए दो तरह से टिकट खरीदने की सुविधा है। पहला, स्टेशन काउंटर से टिकट लें और दूसरा, मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करें। शर्त यह है कि टिकट बुक करने के बाद 30 मिनट के अन्दर इसका इस्तेमाल करना जरूरी था। इसके बाद वह काम नहीं करते थे। उन्हें काउंटर पर जाकर इसे दोबारा चालू कराना पड़ा। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए नियमों में कुछ बदलाव कर दिए गए हैं। अब यात्री दिन के किसी भी समय व्यावसायिक घंटों के दौरान मेट्रो स्टेशन विंडो टिकट और एनएमआरसी ऐप के माध्यम से बुक किए गए टिकटों का उपयोग कर सकते हैं। वे घर बैठे आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं, स्टेशन आ सकते हैं और आराम से यात्रा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Noida में बन रहा है लक्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट..सिंगापुर की फीलिंग के लिये चुकाने होंगे इतने करोड़

दिल्ली मेट्रो में कर सकेंगे यात्रा

नोएडा मेट्रो के अधिकारियों ने कहा कि एनएमआरसी और डीएमआरसी यात्रा को आसान बनाने के लिए एक कॉमन कार्ड लाने की योजना पर काम हो रहा है। जिससे दोनों (डीएमआरसी और एनएमआरसी) में एक साथ यात्रा की जा सकेगी। इसके सभी तकनीकी मुद्दे सुलझा लिए गए हैं। यह कार्ड जल्द ही आ जाएगा। वहीं, यात्रा करने के लिए लोग गूगल प्ले स्टोर से नोएडा मेट्रो ऐप डाउनलोड करके टिकट बुक कर सकते हैं।