पंजाब के किसानों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी..गन्ना उत्पादक झूम उठे

पंजाब राजनीति

Punjab News: पंजाब के किसानों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है। गन्ना काश्तकारों को देश भर में से सबसे अधिक स्टेट ऐग्रीड प्राइस (S.A.P.) मुहैया करने के रुझान को जारी रखते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Chief Minister Bhagwant Singh Mann) ने शुक्रवार को गन्ने के एस. ए. पी. में 11 रुपए की वृद्धि का ऐलान किया है, जिससे किसानों को अपनी उपज का मूल्य 391 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः पंजाब में ED की रेड: पूर्व कांग्रेसी मंत्री साधु सिंह धर्मसोत-संगत सिंह के घर पहुंची टीमें

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः महाराजा रणजीत सिंह AFPI के 7 कैंडिडेट्स NDA से पास आउट
जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में 11 रुपए को शुभ शगुन माना जाता है, इसलिए हमारी सरकार ने किसानों को यह तोहफ़ा देने का फ़ैसला किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब देश भर में से गन्ने का सबसे अधिक मूल्य दे रहा है, जिससे किसानों को काफी लाभ मिल रहा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि उन्होंने किसानों के साथ हाल ही में हुई मीटिंग में वादा किया था कि पंजाब गन्ने की कीमत में देश भर में से अग्रणी रहेगा और आज यह वायदा पूरा हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गन्ना काश्तकारों (Sugarcane Farmers) को मूल्य देने में हमेशा पहले नंबर पर रही है और अब भी यह रुझान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार (State Government) अब तक 380 रुपए प्रति क्विंटल एस. ए. पी. दे रही थी, जो हरियाणा (Haryana) की तरफ से हाल ही में 386 रुपए प्रति क्विंटल भाव देने के ऐलान तक सबसे अधिक थी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार ने अब इस कीमत को बढ़ाने का फ़ैसला किया है, जिससे पंजाब के किसानों को बेहद लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों, व्यापारियों, पिछड़े वर्गों, मुलाजिमों समेत समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में समाज के अन्य वर्गों के लिए भी अच्छी खबरें आऐंगी जिससे ‘रंगला पंजाब’ बनाने के सपने को साकार किया जा सके। भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि राज्य सरकार लोगों की भलाई के लिए लोगों के पैसे का तर्कसंगत प्रयोग यकीनी बना रही है और पंजाब में कई जनहितैषी और विकास प्रमुख नीतियाँ लागू की जा रही हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कल 2 दिसंबर से पंजाब की सभी सहकारी और निजी चीनी मिलें नये रेट के मुताबिक चलेंगी जिससे किसानों को पहले दिन से लाभ यकीनी बन सके।

Read: CM Bhagwant Maan-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr