Rajasthan Election 2023: कांग्रेस जीती तो किसे कौन सा पद मिलेगा?

राजनीति राजस्थान

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Rajasthan Elections 2023:
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने चुनाव से पहले राजस्थान से जुड़े हर मुद्दे पर मीडिया से बात की है। उन्होंने कहा कि चुनाव कांग्रेस (Congress) ही जीतेगी। वहीं सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में हर 5 साल में सरकार बदलने की परंपरा रही है। लेकिन इस बार हम लोगों ने संकल्प लिया है कि 5 साल जो हमारी सरकार ने काम किया और जो अगले पांच साल के लिए हमने रोडमैप (Road Map) बना रखा है। लोगों को सही से समझ आ रही है। दूसरी तरफ भाजपा राजस्थान (BJP Rajasthan) में विपक्ष के रूप में गायब रही है। यहां तक कि राष्ट्रीय स्तर (National level) पर भी हर मोर्चे पर विफल रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः पराली को लेकर अलर्ट मोड पर योगी सरकार किसानों को बाँटे एकल कृषि यंत्र

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः UP का ये शहर बनेगा इंडस्ट्रियल हब..सैंकड़ों लोगों को मिलेगी नौकरी

टिकट बंटवारे के मुद्दे बोले पायलट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सचिन पायलट ने कहा कि कई सर्वेक्षणों और नेताओं की राय के बाद हमने जीतने की संभावना के आधार पर टिकट दिया। हर किसी को संतुष्ट करना संभव नहीं है, लेकिन टिकट वितरण (Ticket Delivery) बहुत अच्छा हुआ। मैं हमेशा चाहता हूं कि अधिक से अधिक युवाओं को मौका मिले। चुनाव लड़ने के लिए और इस बार कई युवाओं को मौका दिया गया है। वहीं कोटा उत्तर सीट से शांति धारीवाल को टिकट दिए जाने पर पायलट ने कहा कि टिकटों के आवंटन में नहीं जाना चाहता। पार्टी को जो भी लगा कि वह जीतने योग्य उम्मीदवार हैं। उस व्यक्ति को बहुत विचार-विमर्श के बाद टिकट दिया गया है। अंतिम निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) और शीर्ष नेतृत्व पर निर्भर करता है। हमें अपना काम करना है। उनकी जीत सुनिश्चित करनी है।

कांग्रेस को चुनाव जीतना है जरूरी

सचिन पायलट ने कहा कि आज देश को मजबूत विपक्ष (Strong Opposition) की जरूरत है। और कांग्रेस को विकल्प बनाने के लिए हमें इन चार से पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव जीतने हैं क्योंकि अगले साल लोकसभा चुनाव भी होना है। और फिलहाल हमें यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस पार्टी जीते। किसे कौन सा पद मिलेगा, यह किसी व्यक्ति द्वारा तय नहीं किया जाता है। बहुमत का आंकड़ा मिलता है तो विधायक और दिल्ली में नेतृत्व तय करेगा कि किसे क्या जिम्मेदारी मिलेगी?

सीएम गहलोत के बयान पर बोले पायलट

आपको बता दें कि जब सचिन पायलट से सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) द्वारा उनको लेकर की गई टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को जाने दीजिए। किसने क्या कहा। मैं केवल इस बात के लिए जिम्मेदार हूं जो मैंने कहा है हमें राजनीतिक चर्चाओं में गरिमा बनाए रखनी चाहिए। मैंने बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जो कुछ भी कहा गया उसे भूल जाना चाहिए, हमें भूलकर आगे बढ़ना है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi