Government Jobs: LIC में ग्रेजुएशन पास के लिए बंपर जॉब, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

Trending एजुकेशन

Government Job: LIC Housing Finance Limited ने लगभग 250 अप्रेंटिस पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर से स्टार्ट कर दी गई थी। जो भी कैंडिडेट इच्छुक हैं वो अप्लाई करने के लिए LIC की ऑफिशियल वेबसाइट Lichousing.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने से पहले वैकेंसी से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां को भी जरूर हासिल करें।

जानिए भर्ती के लिए क्या है अनिवार्य योग्यता, उम्र सीमा, पदों की संख्या, अप्लाई करने की अंतिम तारीख जानिए सारी प्रक्रिया को।

क्या है आवेदन करने कि अंतिम तारीख

LIC में अप्रेंटिस पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऑफिशियल सूचना के मुताबिक, अप्लाई करने कि अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2023 है। उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले अप्लाई कर सकते हैं।

क्या है कुल पदों की संख्या

LIC में अप्रेंटिस के कुल 250 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके तहत सभी योग्य कैंडिडेट का चयन किया जाएगा।

अनिवार्य योग्यता

LIC अप्रेंटिस पदों की भर्ती के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं होनी चाहिए। लेकिन डिग्री 1 अप्रैल 2020 से पहले की नहीं होनी चाहिए।

जानिए अनुवार्य आयु सीमा

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के आवेदन के लिए कैंडिडेट की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। इससे ज्यादा या कम की नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

LIC अप्रेंटिस पदों की भर्ती के लिए रिटेन एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। इस एक्जाम में तकरीबन 100 एमसीक्यू सवाल होंगें। फिर जो बेकिंग, निवेश, फाइनेंस और बीमा से जुड़े होंगे। इसके अलावा कंप्यूटर की नॉलेज और इंग्लिश में सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में सभी पास हुए कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद ही उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा।

कैसे करें आवेदन
LIC अप्रेंटिस भर्ती आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट lic.housing.com पार जाना होगा।

फिर वहां मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन पेज खुलने पर वहां मांगी जाने वाली सभी जरूरी जानकारियां को भरें।
तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके अपने पास रखें।