Noida के इन सेक्टरों के लिए गुड न्यूज़..पढ़िए क्या है ख़बर?

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News:
नोएडा की सड़कों पर चलने वालों के लिए खुशखबरी है। प्राधिकरण ने तीन नए औद्योगिक सेक्टर में ग्रीन बेल्ट का लैंड यूज बदलकर 30 मीटर चौड़ी सड़क बनवाने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए सीईओ (CEO) ने दिसंबर में टेंडर जारी करने का निर्देश दे दिया है। इससे सेक्टर-1, 2 और 4 को बड़ी राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः गुड न्यूज़..Delhi-NCR से हटा ग्रैप-4..जानिए क्या खुला..क्या अभी भी बंद?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः नोएडा प्राधिकरण के लेखपाल का वीडियो..किसान से ले रहा था घूस

शहर के नए औद्योगिक सेक्टरों (Industrial Sectors) में निवेशकों प्लांट का आवंटन कर दिया गया, लेकिन आवंटित प्लॉट तक पहुंचने के लिए सड़क के लिए जमीन नहीं है। ऐसे में अब सड़क तैयार करने के लिए प्राधिकरण की पिछली बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाया गया था। बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद सीईओ ने नियोजन विभाग को टेंडर प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। सेक्टर-1 पूरी तरह से संस्थागत है, जिसमें सात बड़े प्लॉट हैं, यहां पर भी जमीन की कमी है। सेक्टर-2 और 4 औद्योगिक हैं, यहां पर औद्योगिक सेक्टर के बीच में जगह-जगह किसानों के मकान हैं।

रेरा ने विलंब अवधि का ब्याज दिलाया

उत्तर प्रदेश रेरा (Uttar Pradesh RERA) कंसिलिएशन फोरम ने गौर संस हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की परियोजना के आवंटी नीतू ठाकुर को कब्जे में हुए देरी का ब्याज दिलाया। इसके साथ ही, कब्जा दिला दिया। फोरम की मध्यस्थता से बिल्डर ने अंतिम मांग राशि में लगभग 1.40 लाख रुपये कम कर दिए। इसके साथ ही, आवंटी को रुपये 35 हजार रुपये ब्याज के रूप में दिए। आवंटी के अनुसार उसने परियोजना में वर्ष 20 में एक इकाई की बुकिंग की थी। उनको अगस्त 20 तक कब्जा मिलना था, लेकिन कब्जा नहीं मिल सका। आवंटी ने वर्ष 2020 में रेरा में शिकायत दर्ज कराई। अब मामले का समाधान हो गया।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi