नोएडा प्राधिकरण के लेखपाल का वीडियो..किसान से ले रहा था घूस

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News:
नोएडा प्राधिकरण एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण ने वीडियो के जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। वहीं, घूस का वीडियो के वायरल होने के बाद लोग नोएडा प्राधिकरण के भ्रष्टाचार को लेकर तरह-तरह की बात कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रहा शख्स जो नोएडा प्राधिकरण का लेखपाल मनोज सिंगला है। वह किसानों से 5% का प्लॉट दिलाने के लिए 50 हजार रुपये घूस ले रहा है। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार चौहान ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखकर लेखपाल मनोज सिंघला पर कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ेंः सोसायटी की लिफ्ट में 2 घंटे फंसा रहा वेंडर..जान पर बन आई!

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः सीमा-हैदर ने नोएडा में बनाया नया घर..जानिए यू-ट्यूब से कितनी कमाई?

किसान नेता ने नोएडा प्राधिकरण को लिखा पत्र

किसान नेता ने नोएडा प्राधिकरण ने पत्र लिखा है, पत्र में किसान नेता ने लिखा है कि सिंघल करीब 12 सालों से लगातार कुछ गांवों का भूलेख का काम देख रहे हैं। सीईओ से प्रार्थना है कि ऐसे भ्रष्टाचारी लेखपाल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें। इससे किसानों को ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी से छुटकारा मिल सके। साथ ही नोएडा प्राधिकरण पर लग रहे आरोपों को खारिज किया जा सके।

प्राधिकरण के सीईओ ने दिए जांच के आदेश

बताया जा रहा है कि लेखपाल मनोज सिंगला 5 प्रतिशत के प्लॉट को लगाने के नाम पर किसानों से पैसा वसूलता है। लेकिन पैसा लेने के बाद भी किसानों को प्लॉट नहीं अलॉट कराता है। साथ ही सवाल खड़ा करने पर एफआईआर दर्ज करने का डर दिखाता है। वहीं, वीडियो वायरल और किसान नेता के शिकायत के बाद प्राधिकरण के सीईओ  डॉ. लोकेश एम. ने वायरल वीडियो पर जांच बैठाई है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi