अमूल दूध ख़रीदने वालों के लिए अच्छी ख़बर..पढ़िए

Trending गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा बिजनेस

अगर आप भी घर के लिए Amul Milk ( अमूल दूध) मंगवाते हैं तो ये अच्छी ख़बर आपके लिए है। क्योंकि अमूल कंपनी ने फिलहाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में अमूल दूध की कीमतें कम कर दी है। सबसे ख़ास बात ये कि अमूल कलेक्शन सेंटर पर दूध पहुंचाने वाले किसानों के लिए भी कीमतों में कटौती की जा रही है। हालांकि Amul की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल तरीके की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन आपको बता दें अमूल दूध के दाम में ये कटौती बड़े पैक वाले दूध के लिए है।

pic: social media

मिली हुई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से सटे नोएडा में 2 Litre के Amul Milk का पैकेट पहले 130 रुपए प्रति लीटर के भाव पर था, परंतु अब इसका प्राइस 2 रुपए प्रति लीटर से कम होकर 128 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है।

वहीं, खास बात तो ये है कि Amul Milk के कलेक्शन सेंटर पर किसानों के लिए भी दाम में 1 रुपए प्रति लिटर की कटौती की ख़बर है। दूध में मौजूद फैट के अकॉर्डिंग किसानों को प्रति लिटर मिल्क के अकॉर्डिंग पेमेंट दिया जाता है।

इसके पहले 2 अप्रैल 2023 को Amul ने दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लिटर की बढ़ोतरी भी की थी। ये बढ़ोतरी दरअसल गुजरात के लिए थी। गुजरात को कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ( GCMMF) ही अमूल ब्रांड के मिल्क और इससे तैयार प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है।

यह भी पढ़ें: नए साल में बनना चाहते हैं अमीर, तो समझिए धन बढ़ाने के ये आसान से Golden Rules

आपको बताते चलें कि इससे पहले फरवरी 2023 में GCMMF ने कीमतों में 2 रुपए प्रति लिटर की बढ़ोतरी की थी। ये बढ़ोतरी गुजरात के 4 बाजारों के लिए हुई थी। इसके पहले फिर लगातार 7वर्षों तक इन मार्केट्स में Amul ने दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं को थी। अप्रैल 2013 से लेकर के मई 2014 के बीच Amul ने दामों में कुल 8 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।