Noida में स्कूल, अस्पताल, फैक्ट्री खोलने का गोल्डन मौका

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Noida Apparel Park: नोएडा में अगर आप स्कूल, अस्पताल या फैक्ट्री खोलने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। इस समय यूपी सरकार प्रदेश में कलस्टर के रूप में औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करने की शुरुआत की है। इसी क्रम में योगी सरकार यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YIDA) में अपैरल पार्क क्लस्टर की स्थापना कर रही है। ये यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा स्थापित पहला औद्योगिक कलस्टर (Industrial Cluster) है।

ये भी पढे़ंः UP की सड़कें होंगी चकाचक..CM योगी का वादा सुन लीजिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida टू दिल्ली मिनटों में..चंद महीने में तैयार होगा ये फ्लाईओवर

इस कल्स्टर में अपने उद्योग लगाने को लेकर उद्यमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। उसका उदाहरण ये है कि भूखंड आवंटित होने के बावजूद अभी भी 70 से अधिक औद्योगिक इकाइयों द्वारा यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण में टेक्स्टाइल क्लस्टर के भूखंडों की मांग की जा रही है।

आपको बता दें कि सेक्टर 29 में इस अपैरल पार्क कलस्टर की स्थापना की गई है, जिसका कुल क्षेत्रफल 175 एकड़ (Acre) है। इसमें कुल 89 प्लाट है जिनमें से 81 प्लाट आवंटित किए जा चुके हैं तथा 64 प्लाटों का लीज प्लान तथा चेक लिस्ट इश्यू की जा चुकी है। इनमें से 39 प्लाट पर भौतिक कब्जा पत्र (Physical Possession Certificate) भी आवंटियों को वितरित किया जा चुका है। इस अपैरल पार्क के कारण ही गौतमबुद्धनगर को सिटी ऑफ अपैरल के नाम से भी जाना जाता है।
दिल्ली-नोएडा एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जा रहा अप्रैल पार्क
प्राधिकरण के औद्योगिक क्षेत्र के अंदर कन्वेंशन सेंटर, एग्जीबिशन सेंटर वा डेडिकेटेड कार्गों की स्थापना की जाएगी। जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में डेडिकेटेड कार्गो विकसित किया जाएगा। वर्तमान में कार्गों के अंदर सबसे अधिक हिस्सेदारी करीब 37% वस्त्र उद्योग की है। जेवर से कार्गों दिल्ली से भी सस्ता पड़ेगा क्योंकि यहां पर फ्यूल पर केवल 1% का वैट सरकार द्वारा लगाया जा रहा है।
स्किल डेवलपमेंट सेंटर के लिए निशुल्क मिलेगी भूमि
प्राधिकरण द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक प्लाटों पर दी जा रही 1.5 एफएआर को बढ़ाकर 2.0 करने का फैसला लिया गया है जिसपर शासन स्तर से जल्द मंजूरी मिलने की संभावना है। साथ ही औद्योगिक प्लाटों में ग्राउंड कवरेज को बढ़ाकर 60% करने का भी निर्णय लिया गया है। सीईओ द्वारा प्रदेश के अंदर और बाहर के उद्योगपतियों से निवेदन किया गया है कि अपने उद्योगों में स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान करें तथा रोजगार प्रदान करने के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना करें। यदि इसके लिए भूमि की आवश्यकता पड़ती है तो प्राधिकरण निशुल्क जमीन उपलब्ध कराने को तैयार है।
Read Apparel Park, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi